Fixed Deposit: पत्नी के बजाय मां के नाम से कराएं FD, बंपर ब्याज के साथ मिलेगा ये जबरदस्त फायदा
मेरा पैसा | 02 Jan 2025, 6:49 PMएफडी से होने वाली इनकम पर टीडीएस काटा जाता है। नियमों के मुताबिक, अगर एफडी से मिलने वाला ब्याज एक वित्त वर्ष में 40,000 रुपये से ज्यादा होता है तो आपको 10% का टीडीएस भरना होगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये लिमिट 50,000 रुपये है।