![Always Remember: खरीदने जा रहे हैं बिल्डर से प्लॉट या जमीन, हमेशा रखें इन 10 बातों का ख्याल](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Story Highlights
- जमीन खरीदना फ्लैट खरीदने से ज्यादा पेचीदा होता है, फैसला लेने में जल्दबाजी न करें।
- प्लॉट के लिए बिजली और पानी जैसी आधारभूत जरूरतों को पहले सुनिश्चित करें।
- जमीन का मालिकाना हक और लैंड यूज आदि के कागजातों की गहन पड़ताल जरूर करें।
- अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले बिल्डर के पुराने प्रोजेक्ट के खरीदारों से जरूर बात करें।