SIP में हर साल निवेश की रकम को क्यों बढ़ाना चाहिए? निवेश करते हैं तो जानिए ये जरूरी बातें
मेरा पैसा | 17 Dec 2024, 6:50 AMनियमित रूप से अगर आप एसआईपी को बढ़ाते हैं तो अनुशासित बचत की आदत डालने में आपको मदद मिलती है। यह आपको खर्च करने की तुलना में बचत को प्राथमिकता देने और अपने निवेश दृष्टिकोण में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करता है।