Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Youtube में जल्द जुड़ेगा ये नया फीचर्स, सेलेक्टेड ग्राहकों को मिलेगी सुविधा, लिस्ट से आप बाहर तो नहीं?

Youtube में जल्द जुड़ेगा ये नया फीचर्स, सेलेक्टेड ग्राहकों को मिलेगी सुविधा, लिस्ट से आप बाहर तो नहीं?

Youtube: यूट्यूब अब जल्द ही एक नया फीचर्स अपने यूजर्स के लिए लाने जा रहा है। ये सुविधा पहले से ऐप में मौजूद नहीं थी। इसकी मांग लगातार यूजर्स के द्वारा की जाती रही है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Updated on: August 06, 2022 15:16 IST
Youtube में जल्द जुड़ेगा ये...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV Youtube में जल्द जुड़ेगा ये नया फीचर्स

Highlights

  • सेलेक्टेड ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा
  • सेटिंग मेनू में जाने पर मिलेगी एक्सेस करने की सुविधा
  • जूम फीचर 1 सितंबर तक टेस्टिंग में

Youtube: यूट्यूब अब जल्द ही एक नया फीचर्स (New Features) अपने यूजर्स के लिए लाने जा रहा है। ये सुविधा पहले से ऐप (App) में मौजूद नहीं थी। इसकी मांग लगातार यूजर्स के द्वारा की जाती रही है। कंपनी ने कहा है कि अभी उस लॉन्च करने को लेकर टेस्टिंग की जा रही है। 

सेलेक्टेड ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा

अगर यूट्यूब इस फीचर्स को लॉन्च कर देता है तो उसे सभी यूजर्स एक्सेस नहीं कर पाएंगे। ये सुविधा सिर्फ प्रीमियम (Premium) वाले ग्राहकों को मिलेगी। इसके तहत उन्हें वीडियो को जूम इन करने की अनुमति होगी। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, लेटेस्ट ऑप्ट-इन प्रायोगिक फीचर वीडियो के लिए पिंच-टू-जूम जेस्चर को सक्षम करता है और यह पोट्र्रेट और फुल-स्क्रीन लैंडस्केप व्यू दोनों में काम करता है।

कंपनी के मुताबिक, जूम फीचर 1 सितंबर तक टेस्टिंग में रहेगा, जिससे यूट्यूब को यूजर्स फीडबैक लेने और चीजों को बेहतर बनाने के लिए करीब एक महीने का समय मिल जाएगा। 

कैसे करेंगे यूज?

अगर आप प्रीमियम यूजर हैं तो आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ऐप में दिए गए सेटिंग मेनू को खोलना होगा। उसके बाद आपको 'ट्राई न्यू फीचर्स' का ऑप्शन दिखेगा। उसपर आप एक बार क्लिक करेंगे। उसके बाद वह आपके ऐप में काम करना शुरु कर देगा। 

'Shorts' एडिट करने की पहले से है सुविधा

कुछ दिन पहले यूट्यूब ने ऐप में दिए 'Shorts' को ऐडिट करने की सुविधा दी थी, जिसकी मदद से आप ऐप पर कोई भी वीडियो शॉर्ट में बनाकर अपलोड कर सकेंगे। अगर आपको यूट्यूब पर कोई गाना पसंद आ जाता है और आप उस गाने पर एक शॉर्ट्स/रील बनाना चाहते हैं तो आप ऐप में दिख रहे 'create' ऑप्शन पर क्लिक कर वीडियो एडिट कर सकते हैं। वीडियो एडिट होने के बाद उसे अपलोड करने का भी ऑप्शन वहीं शो हो रहा होता है। आप शॉर्ट्स पर 60 सेकेंड्स तक का वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

हर कोई यूट्यूब पर हिट होना चाहता है। अगर आप एक बार यूट्यूब पर फेमस हो जाते हैं, आपके पास अच्छे-खासे सब्सक्राइबर हो जाते हैं। तो आपको यूट्यूब पेमेंट देना भी शुरु कर देता है। इन दिनों यूट्यूबर बनना एक नया पेशा बन गया है। लोग इसमें अपना करियर भी बना रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement