Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अपने खर्चे पर ऐसे रख सकते हैं ध्यान, खाताबुक जैसी ये ऐप्स करेंगी आपकी मदद

अपने खर्चे पर ऐसे रख सकते हैं ध्यान, खाताबुक जैसी ये ऐप्स करेंगी आपकी मदद

प्ले स्टोर में कई सारे ऐप मौजूद हैं जिसमें आप बहीखाता रख सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐप के बारे में बताएंगे जिसमें आप अपने खर्च का लेखा-जोखा रख सकते हैं।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: November 29, 2022 18:50 IST
खाताबुक एप्प- India TV Paisa
Photo:FILE खाताबुक एप्प

एक समय था जब हम डायरी में अपने खर्चे और अन्य तरह के हिसाब रखते थे। हालांकि डायरी में हिसाब रखने के बाद भी कुछ न कुछ गलतियां हो ही जाती है और हिसाब में बहुत सारा समय लग जाता है, लेकिन डिजिटल युग में हमें हिसाब रखने के लिए किसी डायरी की जरूरत नहीं है। कई सारे ऐप मौजूद हैं जिनमें आप हिसाब कर सकते हैं और वो ऑटोमेटिक कैलकुलेशन कर आपको फाइनल नंबर देगा। आइए आपको कुछ ऐप के बारे में बताएंगे जहां पर खर्चे का ध्यान रख सकते हैं।

1.वॉलनट:

इस ऐप में आप हर महीने का बहीखाता रख सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप आसानी से लेनदेन कर सकते हैं। साथ ही इसके जरिए बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं। ये ऐप आपके मैसेज के लिए सारे खर्च का हिसाब किताब रखता है।

2. मनी मैनेजर:

इस ऐप की खास बात ये है कि एक महीने का रिकॉर्ड एक फोटो में देख सकते हैं। मनी मैनेजर आपको एक पाई चार्ट के जरिए आय और खर्च दिखाता है। साथ ही आप इस ऐप में रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। हिंदी, इंग्लिश के साथ ये ऐप 11 भाषाओं में मौजूद है।

3. ईटी मनी:

ईडी मनी ऐप में बहीखाता रखने के साथ साथ म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप के जरिए लोन ले सकते हैं और इंश्योरेंस कर सकते हैं।

4. डे-टू-डे एक्सपेंसेस:

इस ऐप में आप हिसाब-किताब को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं। ये तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती और कन्नड़ लैंग्वेज में मौजूद है। साथ ही रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं।

5. मोनिटो एक्सपेंस मैनेजर:

ये एक लोकप्रिय ऐप है जिसमें खर्च और आय को ग्राफ के तौर पर दर्शाता है। ये ऐप पुराने डाटा का बैकअप गूगल ड्राइव पर बना देता है।  

6. एक्सपेंस मैनेजर

ये ऐप बहीखाता रखने के साथ साथ क्रेडिट कार्ड बिल और अन्य बिल्स ट्रैक करता है। साथ ही मोबाइल फोन पर हो रहे ट्रांजैक्शन का मैसेज आता है, ये ऐप उसे ट्रैक कर लेता है।  

इन सभी के अलावा खाता बुक भी ऐप है जिसमें आप हिसाब किताब रख सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement