Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Credit Score का टेंशन क्यों लेना? बिना क्रेडिट स्कोर के बैंक झट से देंगे पर्सनल लोन, ऐसे करें अप्लाई

Credit Score का टेंशन क्यों लेना? बिना क्रेडिट स्कोर के बैंक झट से देंगे पर्सनल लोन, ऐसे करें अप्लाई

क्रेडिट स्कोर के बिना लोन प्राप्त करना संभव है। बस आपके पास लोन रीपेमेंट करने के लिए एक पुनर्भुगतान योजना होनी चाहिए क्योंकि पर्सनल लोन पर हमेशा ब्याज दर अधिक होती है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 08, 2025 19:28 IST, Updated : Jan 08, 2025 19:28 IST
Personal Loan
Photo:FILE पर्सनल लोन

लोन या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए Credit Score पहली जरूरत है। इसके बिना बैंक या एनबीएफसी लोन देना नहीं चाहते। हालांकि, ऐसा नहीं है कि लोन देंगे ही नहीं। खराब या बिना क्रेडिट स्कोर के भी बैंक से आप तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि खराब या बिना क्रेडिट स्कोर के आप कैसे आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं। 

बिना क्रेडिट स्कोर के पर्सनल लोन कैसे लें? 

  1. गारंटर: अगर आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति है जो आपके क्रेडिट को प्रमाणित करने के लिए तैयार है, तो आपके आसानी से लोन मिल सकता है। गारंटी एक सुरक्षा की तरह है जो बैंक को वादा करता है कि अगर आप लोन नहीं चुकाएंगे तो वह चुका देगा। 
  2. इनकम: क्रेडिट स्कोर के बजाय, बैंक सामने वाले व्यक्ति की इनकम को भी तवज्जो आप अपने आयकर रिटर्न, बैंक रिकॉर्ड या पे स्टब्स का उपयोग यह साबित करने के लिए कर सकते हैं कि आप लोन चुकाने की क्षमता रखते हैं।
  3. कोलैट्रल: बैंक से लोन लेने के लिए आप किसी प्रॉपर्टी को गिरवी रखने की पेशकश कर सकते हैं, जो अचल संपत्ति या सोने जैसी कोई चीज हो सकती है। बैंक गिरवी के एवज में आसानी से लोन दे देते हैं। 
  4. एनएच स्टेटस: एक क्रेडिट रिपोर्ट बनाएं जिसमें "नो क्रेडिट हिस्ट्री" टैग (एनएच) दर्शाया गया हो, जिसका अर्थ है कि आपने कभी लोन के लिए आवेदन नहीं किया है या क्रेडिट कार्ड के लिए साइन अप नहीं किया है। इसको देखकर भी बैंक लोन दे देंगे। 

लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  • अपने बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्थान की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाए।
  • "तत्काल व्यक्तिगत ऋण" चुनें।
  • अपना फोन नंबर दर्ज करें और OTP का उपयोग करके इसे सत्यापित करें।
  • अपनी नौकरी, आय और KYC के बारे में जानकारी भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • बैंक आपके आवेदन को सत्यापित करेगा।
  • लोन स्वीकृत होने के बाद राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement