Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. कौन सा AC खरीदें: 3-स्टार या 5-स्टार, दोनों में किसे खरीदना है फायदेमंद

कौन सा AC खरीदें: 3-स्टार या 5-स्टार, दोनों में किसे खरीदना है फायदेमंद

एसी की स्टार रेटिंग प्रणाली ऊर्जा दक्षता को दर्शाती है। साथ ही कूलिंग क्षमता को भी बताती है।

Written by: Alok Kumar @alocksone
Updated on: February 21, 2022 14:13 IST
AC Star Rating- India TV Paisa
Photo:FILE

AC Star Rating

Highlights

  • 3 स्टार एसी की तुलना में 5 स्टार एसी कम बिजली की खपत करती है
  • 3-स्टार रेटिंग के मुकाबले 5-स्टार रेटिंग की एसी की कुलिंग क्षमता अधिक होती है
  • अगर एसी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं तो 3-स्टार खरीदना फायदेमंद

नई दिल्ली। फरवरी का महीना खत्म होते ही ठंड की विदाई और गर्मी की धमक महसूस होने लगी है। अगले महीने से एयर कंडीशनर की जरूरत महसूस होने लगेगी। ऐसे में अगर आप नई एसी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी कि कौन सा स्टार रेटिंग वाला AC खरीदना किफायती और फायदेमंद होगा। हम आपको इस स्टोरी में एसी के 3-स्टार और 5-स्टार रेटिंग का गणित बता रहे हैं। इसे जानकार आप अपनी जरूरत के अनुसार सही एसी का चुनाव कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं कि एसी के स्टार रेटिंग का गणित है और यह कैसे बिजली बिल और कीमत पर असर डालता है। 

क्या है स्टार रेटिंग?

एसी की स्टार रेटिंग प्रणाली ऊर्जा दक्षता को दर्शाती है। साथ ही कूलिंग क्षमता को भी बताती है। यानी अधिक स्टार रेटिंग की एसी बिजली की कम खपत करती है। आमतौर पर एसी बनाने वाली कंपनी 3-स्टार या 5-स्टार रेटिंग वाली एसी की बिक्री करती है। वैसे स्टार रेटिंग 1 से लेकर 5 तक होती है। 

3-स्टार और 5-स्टार के बीच मुख्य अंतर

  • 3-स्टार रेटिंग के मुकाबले 5-स्टार रेटिंग की एसी की कुलिंग क्षमता अधिक होती है। 
  • 3 स्टार एसी की तुलना में 5 स्टार एसी कम बिजली की खपत करती है। 

बिजली की खपत का गणित  

5 स्टार 1.5 टन एसी औसतन 1450W की खपत प्रति घंटा करता है। 

3 स्टार 1.5 टन एसी औसतन 1600W की खपत प्रति घंटा करता है।

ऐसे में अगर आप रोजना 8 घंटे ऐसी चलाते हैं तो 30 दिन में 240 घंटे एसी चलाएंगे। 

यानी 5 स्टार एसी की प्रति महीने बिजली की खपत: (1450 * 240 / 1000) यूनिट्स  यानी कुल 348 यूनिट्स

वहीं, 3 स्टार एसी की प्रति महीने बिजली की खपत: (1600 * 240 / 1000) यूनिट्स  यानी कुल 384 यूनिट्स

इस तरह आप देंखे तो प्रति माह दोनों के बीच बिजली खपत का अंतर 36 यूनिट्स है। 

अगर आप 8 रुपये प्रति यूनिट्स बिजली बिल देते हैं तो आपको 5 स्टार के मुकाबले  3 स्टार एसी लगाने पर प्रति माह कम कम कम 288 रुपये अधिक देने होंगे। 

कौन खरीदने फायदेमंद 

नोएडा सेक्टर 18 के एक दुकानदार ने बताया कि 5-स्टार एसी की शुरुआती कीमत 45 हजार रुपये से शुरू होती है। वहीं, 3-स्टार एसी की कीमत 35 हजार रुपये से शुरू होती है। यानी दोनों के बीच कीमत में करीब 10 हजार रुपये है। वहीं, अगर, आप घर में एसी का इस्तेमाल 16 से 18 घंटे नहीं करते हैं और सिर्फ 6 से 8 घंटे चलाते हैं तो 3-स्टार एसी खरीदें। आपको बिजली बिल पर बहुत ज्यादा असर नहीं होगा। खरीदते वक्त पैसे की बचत भी होगी। वहीं, अगर, एसी की रनिंग अधिक है तो 5-स्टार खरीदना फायदेमंद होगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement