Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ATM से कैसे निकलेगा EPFO का पैसा, यहां जानें कैसा और क्या होगा प्रोसेस

ATM से कैसे निकलेगा EPFO का पैसा, यहां जानें कैसा और क्या होगा प्रोसेस

सुमिता डावरा ने बताया कि अगले साल जनवरी में आईटी 2.1 अपग्रेड लागू होने की उम्मीद है, जिसके बाद ईपीएफओ का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर देश के बैंकिंग सिस्टम जैसा हो जाएगा। जिससे ईपीएफओ मेंबर और पेंशनर कम से कम मानवीय हस्तक्षेप के साथ अपने ईपीएफ खाते में जमा पैसों का एक्सेस मिल जाएगा।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 12, 2024 12:18 IST, Updated : Dec 12, 2024 12:18 IST
बैंकिंग सिस्टम जैसा हो जाएगा ईपीएफओ का आईटी इंफ्रा
Photo:FREEPIK बैंकिंग सिस्टम जैसा हो जाएगा ईपीएफओ का आईटी इंफ्रा

EPFO के अधीन आने वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए अपने ईपीएफ खाते से पैसे निकालना काफी आसान होने वाला है। EPFO एक ऐसे सिस्टम पर काम कर रहा है, जिससे कर्मचारी सीधे एटीएम से अपने ईपीएफ खाते में जमा पैसों को निकाल सकेंगे। लेबर सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत करते हुए बताया कि भारत सरकार का श्रम और रोजगार मंत्रालय ईपीएफ खाते में जमा पैसों को निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड करने में जुटा हुआ है।

बैंकिंग सिस्टम जैसा हो जाएगा ईपीएफओ का आईटी इंफ्रा

सुमिता डावरा ने बताया कि अगले साल जनवरी में आईटी 2.1 अपग्रेड लागू होने की उम्मीद है, जिसके बाद ईपीएफओ का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर देश के बैंकिंग सिस्टम जैसा हो जाएगा। जिससे ईपीएफओ मेंबर और पेंशनर कम से कम मानवीय हस्तक्षेप के साथ अपने ईपीएफ खाते में जमा पैसों का एक्सेस मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे सिस्टम में एक खास पीएफ विड्रॉल कार्ड भी शामिल है, जो सिर्फ ईपीएफ खाते में जमा पैसों को निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। 

डेबिट कार्ड की तरह होंगे पीएफ विड्रॉल कार्ड

लेबर सेक्रेटरी सुमिता डावरा के मुकाबिक ये पीएफ विड्रॉल कार्ड, बैंकों द्वारा जारी किए जाने वाले डेबिट कार्ड की तरह ही होगा। पीएफ विड्रॉल कार्ड की मदद से ईपीएफओ मेंबर्स एटीएम में जाकर अपने पीएफ खाते में जमा पैसों का निकाल सकेंगे। उन्होंने बताया कि पीएफ खाते से पैसा निकालने की एक लिमिट होगी। ईपीएफओ मेंबर्स एक बार में अपने खाते में जमा अधिकतम 50 प्रतिशत अमाउंट ही निकाल सकेंगे। उन्होंने कहा कि अभी भी पीएफ सेटलमेंट की प्रक्रिया पहले के मुकाबले अब काफी आसान हो चुकी है और गैर-जरूरी प्रोसेस को खत्म कर दिया गया है।

बेहद आसान हो जाएगा पीएफ खाते से पैसा निकालना

उन्होंने कहा कि विड्रॉल के नियम पहले जैसे ही रहेंगे। अगर कोई व्यक्ति एक महीने से बेरोजगार है तो वह अपने पीएफ खाते में जमा 75 फीसदी अमाउंट निकाल सकता है और दो महीने के बाद वह अपने खाते में जमा सारे पैसे निकाल सकता है। श्रम और रोजगार मंत्रालय के इस कदम से नौकरीपेशा लोगों के लिए अपने पीएफ खाते से पैसे निकालने न सिर्फ बहुत आसान हो जाएगा बल्कि इसमें काफी कम समय लगेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement