Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. आपके खरीदे हुए सोने की कितनी है शुद्धता? जानिए पता करने की निन्जा टेक्निक

आपके खरीदे हुए सोने की कितनी है शुद्धता? जानिए पता करने की निन्जा टेक्निक

Gold Quality: उनके लिए सोना खरीदना काफी मुश्किल काम होता है, जिनकी कमाई कम होती है। काफी समय तक सेविंग करने के बाद कोई व्यक्ति कुछ ग्राम सोना खरीद पाता है। ऐसे में कई बार वह ठगी का भी शिकार हो जाता है। पैसे पूरे देने के बाद भी शुद्धता के साथ सोना नहीं मिल पाता। ऐसे में आज जानते हैं कि उसे पहचानने की टेक्निक क्या है?

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: February 13, 2023 14:24 IST
What is the purity of gold- India TV Paisa
Photo:FILE आपके खरीदे हुए सोने की कितनी है शुद्धता?

Gold Purity: सोने की दरें आज घरेलू बाजार में उच्च स्तर पर खुलीं। अप्रैल 2023 के लिए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का वायदा अनुबंध 56,762 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला और कमोडिटी बाजार के खुलने के कुछ घंटों के बाद 56,920 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत भी 1,857 डॉलर के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद 1,866 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई। बता दें, आज दिल्ली में सोने की कीमत 52,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है। ये तो हो गई सोने की बात, अब जान लेते हैं कि अगर आप सोना खरीदने जाते हैं तो किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, ताकि आप किसी ठगी का शिकार ना हो सकें।

ऐसे पहचाने सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता का पहला पैमाना हॉलमार्क का निशान है। सोना खरीदते वक्त हॉलमार्क के निशान वाली ही ज्वैलरी खरीदें। हॉलमार्क सरकारी गारंटी है। हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत गोल्ड संचालन, नियम और विनियम का काम करती है। हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंको में आपके सोने की शुद्धता का राज चुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं।

किस आधार पर तय किए जाते हैं ये नंबर

इन तीन अंकों के आधार पर सोने की शुद्धता पता करने के लिए आपको इस तरह की कोई सीरीज याद रखने की जरुरत नहीं है। इसको निकालने का सूत्र बड़ा ही साधारण है। मान लीजिए आपको 22 कैरेट सोने पर पड़ा नंबर ज्ञात करना है तो आप 22 को 24 से भाग देकर उसको 100 से गुणा कर दें। इससे आपको 22 कैरेट सोने पर पड़ने वाला अंक ज्ञात हो जाएगा। 22/24×100 = 916 । इसी नियम का प्रयोग करके आप सोने की शुद्धता के आधार पर पड़ा नंबर जान सकते हैं।

ऐसे पहचानें असली हॉलमार्क

हॉलमार्किंग में किसी उत्पाद को तय मापदंडों पर प्रमाणित किया जाता है। भारत में बीआईएस वह संस्था है, जो उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे गुणवत्ता स्तर की जांच करती है। यदि सोना-चांदी हॉलमार्क है तो इसका मतलब है कि उसकी शुद्धता प्रमाणित है। लेकिन कई ज्वैलर्स बिना जांच प्रकिया पूरी किए ही हॉलमार्क लगा रहे हैं। ऐसे में यह देखना जरूरी है कि हॉलमार्क ओरिजनल है या नहीं? असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है। उस पर हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है। उसी में ज्वैलरी निर्माण का वर्ष और उत्पादक का लोगो भी होता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement