Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Personal Loan लेने के लिए कितना चाहिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर, जानें डिटेल

Personal Loan लेने के लिए कितना चाहिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर, जानें डिटेल

Personal Loan एक अनसिक्योर्ड लोन होता है और 720 से लेकर 750 के क्रेडिट स्कोर पर आसानी से पर्सनल लोन मिल जाता है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Apr 03, 2024 12:41 IST, Updated : Apr 03, 2024 12:41 IST
Personal Loan
Photo:FILE Personal Loan

आज के समय में लोन लेने में क्रेडिट स्कोर काफी मदद करता है। वहीं, अनसिक्योर्ड लोन जैसे पर्सलन लोन में क्रेडिट स्कोर काफी जरूरी हो जाता है। ऐसे में लोगों के मन सवाल उठता है कि आखिर पर्सनल लोन लेने के लिए कितना क्रेडिट स्कोर जरूरी होता है। 

पर्सनल लोन के लिए कितना चाहिए क्रेडिट स्कोर?

वैसे तो बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों की ओर से पर्सनल लोन के लिए क्रेडिट स्कोर की कोई न्यूनतम सीमा नहीं तय की गई है, लेकिन माना जाता है कि 720 से लेकर 750 तक के क्रेडिट स्कोर पर आसानी से पर्सनल लोन मिल जाता है। जितना ज्यादा क्रेडिट आपका क्रेडिट स्कोर होता है। उतना ही जल्दी आपको पर्सनल लोन मिलने की संभावना होती है। वहीं, जितना कम आपका क्रेडिट स्कोर होता है। उतनी ही कम आपको लोन मिलने की संभावना होती है। 

क्रेडिट स्कोर 

क्रेडिट स्कोर आपके पिछले वित्तीय लेनदेन के इतिहात को बताया है और इसके जरिए कंपनियां आसानी से जान सकती है कि आपका वित्तीय व्यहवार कैसा है। इसकी रेंज 300 से लेकर 900 के बीच होती है। जितना ज्यादा क्रेडिट स्कोर होता है। उतनी ही अच्छी आपकी वित्तीय सेहत मानी जाती है। 

क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के लिए करें ये उपाय

  • समय पर भुगतान करें: अगर आप समय पर भुगतान नहीं करते हैं या किस्त में देरी करते हैं तो इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर काफी नकारात्मक असर होता है। क्रेडिट स्कोर सही बनाए रखने के लिए आपको समय पर अपने सभी भुगतान करने चाहिए। 
  • क्रेडिट यूटिलाइजेश रेश्यो: अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 प्रतिशत से ज्यादा का उपयोग नहीं करना चाहिए। अगर आप इससे ज्यादा लिमिट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 
  • क्रेडिट मिक्स: अगर आप एक के बाद एक लगातार पर्सनल लोन लेते हैं तो इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में आपको अपने क्रेडिट मिक्स को हमेशा सही रखना चाहिए। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement