Tuesday, April 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अटल कैंटीन योजना क्या है, दिल्ली सरकार की इस स्कीम से किन लोगों को फायदा होगा?

अटल कैंटीन योजना क्या है, दिल्ली सरकार की इस स्कीम से किन लोगों को फायदा होगा?

दिल्ली सरकार की अटल कैंटीन योजना तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन और कर्नाटक की इंदिरा कैंटीन के कॉन्सेप्ट पर ही तैयार की गई स्कीम है। दिल्ली सरकार, इस स्कीम के तहत शहर के झुग्गी-झोपड़ी वाले 100 अलग-अलग इलाकों में कुल 100 कैंटीन खोलेगी। यानी एक इलाके में एक कैंटीन खुलेगी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Mar 25, 2025 16:07 IST, Updated : Mar 25, 2025 17:04 IST
Atal Canteen Scheme, Atal Canteen Yojana, delhi, delhi budget 2025-26, delhi budget, rekha gupta, At
Photo:PTI किन लोगों को मिलेगा अटल कैंटीन का फायदा

Atal Canteen Yojana: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। राजधानी में 27 साल बाद सत्ता में लौटने के बाद बीजेपी का ये पहला बजट था। रेखा गुप्ता ने इस बजट में दिल्ली के प्रमुख मुद्दों को ध्यान में रखते हुए कई बड़े और अहम ऐलान किए। मुख्यमंत्री ने बीजेपी के चुनावी वादे के तहत दिल्ली में 100 अटल कैंटीन खोलने के लिए 100 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की। आज हम यहां जानेंगे कि दिल्ली सरकार की ये अटल कैंटीन योजना क्या है और इस योजना से किन लोगों को फायदा होगा?

किन लोगों को मिलेगा अटल कैंटीन का फायदा

दिल्ली सरकार की अटल कैंटीन योजना तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन और कर्नाटक की इंदिरा कैंटीन के कॉन्सेप्ट पर ही तैयार की गई स्कीम है। दिल्ली सरकार, इस स्कीम के तहत शहर के झुग्गी-झोपड़ी वाले 100 अलग-अलग इलाकों में कुल 100 कैंटीन खोलेगी। यानी एक इलाके में एक कैंटीन खुलेगी। अटल कैंटीन का मुख्य उद्देश्य दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों को बेहद किफायती दाम पर गरम, ताजा और पोषक भोजन उपलब्ध कराना है। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग अटल कैंटीन से सिर्फ 5 रुपये में गरम और ताजा खाना खरीदकर खा सकेंगे।

दिल्ली के बजट में यमुना की सफाई और प्रदूषण पर खास जोर

बताते चलें कि आज दिल्ली विधानसभा में पेश किए गए बजट में यमुना की सफाई, महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण, बुनियादी ढांचा विकास, पानी और कनेक्टिविटी सहित 10 क्षेत्रों पर जोर दिया गया है। दिल्ली के वित्त मंत्री का कार्यभार संभाल रहीं रेखा गुप्ता ने 2025-26 के बजट में पूंजीगत व्यय को दोगुना करके 28,000 करोड़ रुपये कर दिया है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट परिव्यय पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में 31.5 प्रतिशत ज्यादा है। दिल्ली सरकार ने इस बजट में प्रदूषण और यमुना नदी की सफाई और पुनरुद्धार पर खास ध्यान दिया है। यमुना नदी का पुनरुद्धार‘साबरमती रिवर फ्रंट’ प्रोजेक्ट से प्रेरित है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement