Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. कूलर नहीं दे रहा ठंडी-ठंडी हवा, इन आसान से ट्रिक्स से खुद ही करें ठीक

कूलर नहीं दे रहा ठंडी-ठंडी हवा, इन आसान से ट्रिक्स से खुद ही करें ठीक

गर्मियों में आज भी कई लोग अपने घरों में कूलर चलाना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार इससे आती गर्म हवा हमें परेशान कर सकती है। साथ ही बार-बार इलेक्ट्रीशियन को बुलाने से जेब भी ढीला हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप अपने कुछ ट्रिक्स की मदद से खुद भी कूलर की हवा को ठंडा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान से

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Apr 08, 2023 8:00 IST, Updated : Apr 08, 2023 8:00 IST
Tips to Make Your Air Cooler Perform Better
Photo:CANVA कूलर की हवा को इन ट्रिक्स से करे ठंडा

Cooler Cooling Tips : गर्मियों में कई लोगों के घरों में कूलर चलता है। कूलर की ठंडी-ठंडी हवा गर्मी से राहत दिलाने में मददगार होती है। लेकिन कई बार कूलर से ठंडी हवा आना बंद हो जाता है। ऐसे में हम अक्सर परेशान हो जाते हैं कि आखिर कूलर से ठंडी हवा क्यों नहीं आ रही है। ऐसे में कई बार इलेक्ट्रीशियन को बुलाना पड़ जाता है। गर्मी में बार-बार कूलर में इस तरह की शिकायत होना सामान्य है, लेकिन अगर आप बार-बार इलेक्ट्रीशियन का बुलाते हैं तो आपकी जेब ढीली पड़ सकती है। इसलिए कोशिश करें कि अगर कोई सामान्य कारणों से कूलर ठंडी हवा न दे रहा हो, तो आप खुद से ठीक कर लें। इसके लिए हम आपको कुछ सामान्य टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप अपने कूलर की गर्म हवा को ठंडा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कूलर की गर्म हवा को ठंडा रखने केकुछ आसान से टिप्स-

कूलर की समय-समय पर करें सफाई

कूलर का पंखा हवा को बार की ओर फेंकता गै। इसी कारण से कूलर से आपको हल्की-हल्की पानी की बूंदें बाहर आते दिखती होंगा या फिर महसूस होती होंगी। अगर आप कूलर के पंखे पर ध्यान देंगे, तो आपको दिखेगा कि कूलर के पंखे का ब्लेड नुकीला और बाहर की ओर हल्का सा मुड़ा हुआ होता है। जब इस नुकीले ब्लेड पर गंदगी जमा हो जाती है तो हवा गर्म आने लगता है। ऐसे में समय-समय कूलर के पंखें की सफाई करें। खासतौर पर ब्लेड पर जमा गंदगी को अच्छी तरह से क्लीन करें। इसके लिए हर 2 से 3 सप्ताह में कूलर के पंखें को क्लीन करें। इससे हवा काफी अच्छी आएगी

कंडेनसर की जांच है जरूरी

कूलर में लगा कंडेनसर कूलर के पंखे की स्पीड को निर्धारित करता है। इससे ही हवा कम या फिर ज्यादा आती है। ऐसे में कंडेनसर का सही होना बहुत ही जरूरी है। कूलर चलने के दौरान इसपर बार-बार पानी आता है, जिसकी वजह से कंडेनसर खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में समय-समय पर कंडेनसर की जांच करें कि यह सही है या नहीं। अगर कंडेनसर खराब हो गया है, तो इसे तुरंत बदलवा लें। इससे फ्रेश हवा अंदर आएगी।  

बदलते रहें पुराना घास

गर्मी आते ही हम पुराना कूलर बाहर निकाल लेते हैं। लेकिन इसका घास बदलना भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में कूलर की हवा गर्म आ सकती है। साथ ही इस घास पर जमा गंदगी की वजह से परेशानी भी हो सकती है। इस स्थिति में कूलर की हवा को ठंडा रखने के लिए आपको घास को बदलने की जरूरत है। मुख्य रूप से 1 सीजन में कम से कम 2 बार घास जरूर बदलें। 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement