Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. EPFO के करोड़ों मेंबर्स के लिए जारी हुई चेतावनी, अनदेखा किया तो पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा

EPFO के करोड़ों मेंबर्स के लिए जारी हुई चेतावनी, अनदेखा किया तो पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा

यदि कोई व्यक्ति खुद को ईपीएफओ का कर्मचारी बताकर आपको फोन कॉल, मैसेज, वॉट्सऐप, ईमेल आदि के जरिए आपके ईपीएफओ खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारियां- यूएएन नंबर, पासवर्ड, पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक खाते की डिटेल्स, ओटीपी पूछता है तो उसे कोई भी जानकारी न दें।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 07, 2025 16:01 IST, Updated : Jan 07, 2025 16:01 IST
EPFO, epfo members, EPF, EPF Account, epfo account, EPS, EPS 95, UAN Number
Photo:PTI अकाउंट एक्सेस के लिए हमेशा पर्सनल डिवाइस का ही करें इस्तेमाल

EPFO: अगर आप नौकरीपेशा हैं और ईपीएफओ के अधीन आते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने देश के तमाम मेंबर्स के लिए चेतावनी जारी की है। देशभर में बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों को देखते हुए ईपीएफओ ने देश के संगठित क्षेत्रों में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों से सावधान रहने की अपील की है। ईपीएफओ ने कहा है कि कर्मचारी किसी भी व्यक्ति के साथ अपने ईपीएफओ खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी जैसे- यूएएन नंबर, पासवर्ड, पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक खाते की डिटेल्स, ओटीपी आदि शेयर न करें।

ईपीएफओ ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर किया पोस्ट

ईपीएफओ ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कभी भी किसी कर्मचारी से उनके खाते से जुड़ी कोई भी डिटेल नहीं मांगता है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति खुद को ईपीएफओ का कर्मचारी बताकर आपको फोन कॉल, मैसेज, वॉट्सऐप, ईमेल आदि के जरिए आपके ईपीएफओ खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारियां- यूएएन नंबर, पासवर्ड, पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक खाते की डिटेल्स, ओटीपी पूछता है तो उसे कोई भी जानकारी न दें। 

बिना देरी किए दर्ज कराएं शिकायत

दरअसल, ये साइबर अपराधियों की चाल होती है और वे आपके ईपीएफ खाते में जमा सालों के खून-पसीने की कमाई को उड़ा सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति खुद को ईपीएफओ का कर्मचारी बताकर आपसे यूएएन नंबर, पासवर्ड, पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक खाते की डिटेल्स, ओटीपी पूछता है तो बिना देर किए इसकी शिकायत करें। इसके साथ ही, इस बात का भी खास ध्यान रखना होगा कि अपने ईपीएफ अकाउंट को ऑनलाइन एक्सेस करने के लिए साइबर कैफे या किसी पब्लिक डिवाइस का इस्तेमाल करें। 

हमेशा पर्सनल डिवाइस का ही करें इस्तेमाल

ईपीएफओ खाते से जुड़े किसी भी तरह के काम के लिए हमेशा अपने पर्सनल डिवाइस जैसे- लैपटॉप, कंप्यूटर, टैब या मोबाइल फोन का ही इस्तेमाल करें। बताते चलें कि ईपीएफओ अपनी वेबसाइट के जरिए भी कर्मचारियों को लगातार साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रहने के उपाय बता रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement