Highlights
- LIC IPO के लिए अपने पॉलिसी रिकॉर्ड में स्थायी खाता संख्या (पैन) के ब्योरे को अपडेट करना होगा
- बीमा कंपनी ने 13 फरवरी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए
- आईपीओ के तहत कंपनी में सरकार की करीब पांच प्रतिशत या 63,000 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी की बिक्री
नयी दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के पॉलिसीधारकों को कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में भाग लेने के लिए अपने पॉलिसी रिकॉर्ड में स्थायी खाता संख्या (पैन) के ब्योरे को अद्यतन करना होगा। एलआईसी के आईपीओ के लिये जमा दस्तावेज से यह जानकारी मिली है। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने 13 फरवरी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए हैं।
आईपीओ के तहत कंपनी में सरकार की करीब पांच प्रतिशत या 63,000 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी। कंपनी का 31.6 करोड़ शेयरों या पांच प्रतिशत सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री का आईपीओ मार्च में आने की उम्मीद है। कंपनी के पॉलिसीधारकों और कर्मचारियों को आईपीओ में न्यूनतम शेयर मूल्य पर छूट मिलेगी। एलआईसी ने कहा है कि पॉलिसीधारकों को आईपीओ में भाग लेने के लिए पॉलिसी रिकॉर्ड में पैन के ब्योरे को अपडेट करना होगा।
दस्तावेज के अनुसार, पैन का अद्यतन 28 फरवरी तक करना होगा। उसके बाद इसपर विचार नहीं किया जाएगा। एलआईसी की वेबसाइट पर पैन का अद्यतन पॉलिसीधारक सीधे खुद या एजेंट की मदद से कर सकते हैं।