Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट कैंसिल करने पर कितने रुपये का चार्ज लेता है रेलवे, यहां चेक करें डिटेल्स

वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट कैंसिल करने पर कितने रुपये का चार्ज लेता है रेलवे, यहां चेक करें डिटेल्स

वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार में नई दिल्ली से वाराणसी तक का किराया 1805 रुपये है जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर करने के लिए आपको 3355 रुपये खर्च करने होंगे। बताते चलें कि ये टिकट का बेस प्राइस है। इसके अलावा, आपको रिजर्वेशन चार्ज, जीएसटी भी अलग से चुकाना होगा।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 13, 2024 19:55 IST, Updated : Nov 13, 2024 19:55 IST
वंदे भारत में कितना वसूला जाता है कैंसिलेशन चार्ज
Photo:KONKAN RAILWAYS वंदे भारत में कितना वसूला जाता है कैंसिलेशन चार्ज

Vande Bharat Ticket Cancellation Charges: नए भारत की सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ने देश में रेल यात्रा की तस्वीर को बदल कर रख दिया है। देशभर में अभी 54 अलग-अलग रूट पर कुल 108 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली शानदार सफलता के बाद अब जल्द ही पटरियों पर स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी आने वाली हैं। बताते चलें कि वंदे भारत एक्सप्रेस देश की प्रीमियम ट्रेनों की लिस्ट में अभी सबसे ऊपर है। वंदे भारत में फिलहाल यात्रियों के लिए अभी दो क्लास- एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने का विकल्प उपलब्ध है।

दिल्ली से वाराणसी तक का किराया

वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार में नई दिल्ली से वाराणसी तक का किराया 1805 रुपये है जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर करने के लिए आपको 3355 रुपये खर्च करने होंगे। बताते चलें कि ये टिकट का बेस प्राइस है। इसके अलावा, आपको रिजर्वेशन चार्ज, जीएसटी भी अलग से चुकाना होगा। लेकिन क्या आपको मालूम है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बुक की गई टिकट को कैंसिल करने पर कितने रुपये का कैंसिलेशन चार्ज लगता है।

वंदे भारत में कितना वसूला जाता है कैंसिलेशन चार्ज

भारतीय रेल, बुक की गई टिकट को कैंसिल करने पर कैंसिलेशन चार्ज वसूलता है। इस कैंसिलेशन चार्ज से ही रेलवे हर साल करोड़ों रुपये की कमाई करता है। अगर आपने वंदे भारत एक्सप्रेस की एसी चेयर कार में टिकट बुक किया है और किसी वजह से आपको टिकट कैंसिल करना है तो रेलवे आपसे टिकट के बेस प्राइस से 180 रुपये का कैंसिलेशन चार्ज वसूल करेगा और बाकी की राशि वापस कर देगा। इसके अलावा, अगर आपने वंदे भारत की एग्जीक्यूटिव क्लास में टिकट बुक किया था, जिसे अब कैंसिल कराना है तो आपके टिकट के बेस प्राइस से 240 रुपये काटे जाएंगे।

वापस नहीं मिलता जीएसटी का पैसा

टिकट कैंसिल कराते समय आपको रिजर्वेशन चार्ज और जीएसटी के पैसे वापस नहीं किए जाते हैं। टिकट कैंसिल कराने पर आपको टिकट के बेस प्राइस से कैंसिलेशन चार्ज काटकर बाकी का पैसा रिफंड कर दिया जाता है। बताते चलें कि भारतीय रेल थर्ड क्लास एसी टिकट पर भी 180 रुपये का कैंसिलेशन चार्ज वसूल करता है। स्लीपर क्लास की टिकट कैंसिल कराने पर 120 रुपये और जनरल क्लास की टिकट कैंसिल कराने पर 60 रुपये का कैंसिलेशन चार्ज वसूला जाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement