Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इस व्यक्ति ने एक Aadhaar नंबर से निकाले 656 सिम, कहीं आपकी आईडी से तो नहीं हो रहा खेल, ऐसे लगाएं पता

इस व्यक्ति ने एक Aadhaar नंबर से निकाले 656 सिम, कहीं आपकी आईडी से तो नहीं हो रहा खेल, ऐसे लगाएं पता

Aadhaar Number: इस व्यक्ति के कारनामें ने पूरे सरकारी सिस्टम को हिलाकर रख दिया है। इसने अपनी खतरनाक दिमाग का इस्तेमाल कर एक आधार कार्ड से 656 सिम निकाल लिया। कहीं ऐसा आपके साथ तो नहीं हो रहा है, जान लीजिए।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Aug 11, 2023 19:47 IST, Updated : Aug 11, 2023 19:47 IST
Aadhaar Number Sim Card
Photo:FILE Aadhaar Number Sim Card

Aadhaar Number Sim Card: एक व्यक्ति ने धीरे-धीरे करके इतने बड़े फ्रॉड को अंजाम दे दिया कि जब सरकारी अधिकारियों को उसके बारे में पता चला तो वह हैरान रह गए। तमिलनाडु के विजयवाड़ा के एक व्यक्ति ने एक आधार कार्ड से 656 सिम निकाल लिए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु की साइबर क्राइम विंग ने धोखाधड़ी की वजह से 25 हजार से अधिक सिम बंद किए हैं। भारत सरकार समय-समय पर आम जनता को जागरूक करने के लिए इसके बारे में सूचित करती रहती है। कई बार व्यक्ति को पता नहीं चलता है कि उसका आधार कार्ड किसी स्कैम का शिकार हो गया है। अगर आप भी इसको लेकर चिंतित हैं तो यह खबर आपके लिए है। आपको हम बताने जा रहे हैं कि कैसे खुद से आसान स्टेप्स में आप आधार कार्ड से कितना नंबर लिंक है, इसके बारे में पता लगा सकते हैं।

क्या कहता है सरकारी नियम?

क्या आप जानते हैं कि एक आधार कार्ड से कितने सिम खरीदे जा सकते हैं? टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के अनुसार, एक आधार कार्ड से 9 सिम कार्ड इशू (खरीदे) कराए जा सकते हैं। कभी भी कोशिश करें कि कोई अननोन व्यक्ति आपके आधार नंबर का गलत इस्तेमाल ना करे। अगर कोई गलत इस्तेमाल करता है तो आप उसे इन स्टेप्स की मदद से पता लगा सकते हैं। 

आधार से कितने मोबाइल हैं लिंक?

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/
  2. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी के लिए अनुरोध करें।
  3. अपने नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  4. आपके आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर दिख जाएंगे।

एक तरीका यह भी है

  1. आधार की वेबसाइट UIDAI पर जाएं।
  2. आप होम पर पेज पर Get Aadhaar पर क्लिक करें।
  3. Download Aadhaar पर क्लिक करें।
  4. View More ऑप्शन पर करना होगा।
  5. Aadhaar Online Service पर जाकर Aadhaar Authentication History पर जाएं।
  6. Where can a resident chech/ Aadhaar Authentication History पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  7. यहां आप अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा एंटर करें। 
  8. अब आपके नंबर पर सेंड OTP पर क्लिक करें।
  9. Authentication Type पर All को सलेक्ट करें।
  10. यहां आप जबसे आपको नंबर देखना है उसे डालें।
  11. यहां आपको कितने रिकॉर्ड देखने हैं ये एंटर करें।
  12. आप ओटीपी डालकर वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करें।
  13. इसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुलेगा।
  14. यहां से आप अपनी डिटेल्स हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने शेयर मार्केट वालों को दिया टिप, भाषण खत्म होने से पहले ही सच हो गया; पढ़ें रिपोर्ट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement