Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. 1 जनवरी, 2025 से बदलने जा रहे हैं ये बड़े नियम, जानें आपको फायदा होगा या नुकसान

1 जनवरी, 2025 से बदलने जा रहे हैं ये बड़े नियम, जानें आपको फायदा होगा या नुकसान

जो लोग फीचर फोन (कीपैड फोन) से यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। फीचर फोन से किए जाने वाले पेमेंट की लिमिट को बढ़ाकर दोगुना किया जा रहा है। फीचर फोन यूजर 1 जनवरी से 10,000 रुपये का भुगतान कर सकेंगे। अभी ये लिमिट सिर्फ 5000 रुपये है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 31, 2024 17:25 IST, Updated : Dec 31, 2024 17:25 IST
new rules, new rules from 1st january, new rules from 1st january 2025, new rules from january 1, up
Photo:FREEPIK 1 जनवरी से प्रदूषण के खिलाफ सख्ती बढ़ने जा रही है

1 जनवरी, 2025 को नए साल की शुरुआत के साथ ही कई तरह की चीजें बदल जाएंगी, जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा। 1 जनवरी से यूपीआई के जरिए किए जाने वाले लेनदेन, पेंशन, किसानों को दिए जाने वाले लोन समेत कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इससे, जहां एक तरफ कई लोगों को फायदा होगा तो कई लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ेगा। आइए अब जानतें कि कल से क्या-क्या बदलने वाला है।

यूपीआई पेमेंट लिमिट

जो लोग फीचर फोन (कीपैड फोन) से यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। फीचर फोन से किए जाने वाले पेमेंट की लिमिट को बढ़ाकर दोगुना किया जा रहा है। फीचर फोन यूजर 1 जनवरी से 10,000 रुपये का भुगतान कर सकेंगे। अभी ये लिमिट सिर्फ 5000 रुपये है।

पेंशन की निकासी

1 जनवरी से पेंशनर्स के लिए पेंशन के पैसे निकालना काफी आसान हो जाएगा। अब पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक से पेंशन का पैसा निकाल सकेंगे। इसके लिए अलग से किसी भी तरह के वैरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। अभी तक पेंशनर्स सिर्फ उसी बैंक की ब्रांच से पैसा निकाल सकते थे, जहां उनका बैंक खाता होता है।

किसानों के लिए बड़ी राहत

1 जनवरी से किसान बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने इसी महीने इसका ऐलान किया था। अभी तक किसान बिना गारंटी के सिर्फ 1.6 लाख रुपये का ही लोन ले सकते थे। 

महंगी हो जाएंगी गाड़ियां

अगर आप नए साल में गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको लिए बुरी खबर है। लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां 1 जनवरी, 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमत में 2-3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर रही हैं। 

लागू होगा भारत स्टेज-7

सरकार 1 जनवरी से प्रदूषण के खिलाफ सख्ती बढ़ाने जा रही है। 1 जनवरी से बीएस-7 यानी भारत स्टेज-7 के नियम लागू हो जाएंगे। अभी देश में बीएस-6 के नियम लागू हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement