Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ये 9 बैंक Saving Account पर 7% से 7.50% की दर से दे रहे ब्याज, FD कराने की जरूरत नहीं

ये 9 बैंक Saving Account पर 7% से 7.50% की दर से दे रहे ब्याज, FD कराने की जरूरत नहीं

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 लाख रुपये से अधिक और 5 करोड़ रुपये तक की जमा राशियों वाले बचत खाते पर 7.00% की दर से ब्याज का भुगतान कर रहा है।

Written By: Alok Kumar @alocksone
Published : Nov 21, 2022 7:56 IST, Updated : Nov 21, 2022 18:59 IST
बचत खाता
Photo:INDIA TV बचत खाता

आमतौर पर हम सभी बचत खाते में जमा रकम पर अधिक ब्याज पाने के लिए बैंक में 1 से लेकर 5 साल तक का फिक्स्ड डिपॉ​जिट (FD) कराते हैं। हालांकि, अगर हम समझदारी से काम लें तो बिना एफडी कराए भी हम अपने बचत खाता (Saving Account) पर एफडी जितना या उससे भी अधिक ब्याज पा सकते हैं। देश के 9 बैंक ऐसे हैं तो बचत खाते पर 7% से 7.50% की दर से ब्याज दे रहें हैं। यानी आप इन बैंक में खाता खोलकर बचत खाते में जमा रकम पर शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही जब पैसे की जरूरत हो तो आसानी से निकाल भी सकते हैं। 

1. Ujjivan Small Finance Bank

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 25 करोड़ से अधिक की बचत राशि वाले बचत खाते पर 7.50% की उच्चतम दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, 1 लाख से 5 लाख रुपये जमा वाले बचत खाते पर 6% और 5 लाख से 25 लाख रुपये जमा वाले बचत खाते पर 7% की दर से ब्याज दे रहा है। 

2. DCB Bank

डीसीबी बैंक 25 लाख से लेकर 2 करोड़ से कम वाले बचत खाते पर 7.00% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, 1 लाख से अधिक और 2 लाख से कम जमा पर 4% की दर से ब्याज दे रहा है। 2 लाख से 5 लाख के जमा पर 5% और 5 से 10 लाख रुपये के जमा पर 6% की दर से ब्याज दे रहा है। 10 लाख से 25 लाख के जमा पर बैंक 6.75% की दर से ब्याज दे रहा है। 

3. Jana Small Finance Bank

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 लाख से अधिक और 50 लाख रुपये तक जमा वाले बचत खाते पर 7.00% की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है। वहीं, 1 लाख रुपये से अधिक जमा पर बैंक 4.5% की दरे से ब्याज दे रहा है। 

4. Equitas Small Finance Bank

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 लाख रुपये से अधिक और 5 करोड़ रुपये तक की  जमा राशियों वाले बचत खाते पर 7.00% की दर से ब्याज का भुगतान कर रहा है। वहीं, 1 लाख से 5 लाख रुपये तक जमा पर 5.50% की दर से ब्याज दे रहा है। 

5. AU Small Finance Bank

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 25 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये से कम के बीच बचत खाते पर 7% की दर से ब्याज प्रदान कर रहा है। वहीं, 1 लाख से 10 लाख रुपये जमा वाले बचत खाते पर 5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। 

6. Fincare Small Finance Bank

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये से कम के बचत खाते  पर 7% की दर से ब्याज भुगतान कर रहा है। वहीं, 1 लाख से 5 लाख जमा वाले बचत खाते पर 6 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। 

7. Utkarsh Small Finance Bank

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 25 लाख रुपये से अधिक की वृद्धिशील बचत खाते पर 7.00% प्रति वर्ष की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है। वहीं, बैंक 1 लाख रुपये तक के बचत खाते पर 4.5 फीसदी की दरे से ब्याज दे रहा है।

8. Shivalik Small Finance Bank

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 करोड़ से लेकर 7 करोड़ रुपये जमा वाले बचत खाते पर 7% की दर से ब्याज दर दे रहा है। वहीं, बैंक 1 लाख रुपये तक जमा वाले बचत खाते पर 3.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। 

9. Unity Small Finance Bank

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 लाख रुपये से 10 करोड़ रुपये तक के बचत खाते पर 7% ब्याज दे रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement