भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार 11वीं बार रेपो रेट में कटौती नहीं की है। हालांकि, फरवरी की मौद्रिक पॉलिसी में रेपो रेट में कटौती की पूरी उम्मीद है। ऐसे में यह वक्त एफडी करने के लिए सबसे बेस्ट है। बैंक अभी एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रहे हैं। वहीं रेपो रेट में कटौती के बाद ब्याज दर घटेगी। ऐसे में अगर आप एफडी करने की सोच रहे हैं तो हम आपको उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जो 1 साल की FD पर 8% तक ब्याज दे रहे हैं।
बंधन बैंक
बंधन बैंक एक साल में मैच्योर होने वाली अपनी एफडी पर आम नागरिकों को 8.05% की दर से ब्याज दे रहा है।
इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक एक साल में मैच्योर होने वाली अपनी FD पर आम नागरिकों को 7.75% की दर से ब्याज दे रहा है।
आरबीएल बैंक
आरबीएल बैंक एक साल में मैच्योर होने वाली अपनी FD पर आम नागरिकों को 7.5% की दर से ब्याज दे रहा है।
कर्नाटक बैंक
कर्नाटक बैंक एक साल में मैच्योर होने वाली अपनी एफडी पर आम नागरिकों को 7.25% की दर से ब्याज दे रहा है।
यस बैंक
यस बैंक भी एक साल में मैच्योर होने वाली अपनी एफडी पर 7.25% की दर से ब्याज दे रहा है।
डीसीबी बैंक
डीसीबी बैंक एक साल में मैच्योर होने वाली अपनी एफडी पर आम नागरिकों को 7.1% की दर से ब्याज दे रहा है।
कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक भी एक साल में मैच्योर होने वाली अपनी एफडी पर आम नागरिकों को 7.1% की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है।
एफडी करने में अब देर नहीं करें
बैंकिंग सेक्टर के जानकारों का कहना है कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती नहीं करने से अभी अलगअलग अवधि की एफडी पर बहुत ही अच्छा ब्याज मिल रहा है। हालांकि, यह दौर अब लंबे समय तक नहीं चलेगा। अगले साल आरबीआई रेपो रेट में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है। इसके बाद एफडी पर ब्याज घटेंगी। इससे पहले एफडी को बुक करना फायदे का सौदा है। अभी बहुत सारे बैंक एफडी पर तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं।