Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Post Office की ये 5 सेविंग स्कीम महिलाओं के लिए बेस्ट, मिल रहा 8.2% तक ब्याज

Post Office की ये 5 सेविंग स्कीम महिलाओं के लिए बेस्ट, मिल रहा 8.2% तक ब्याज

पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में निवेश कर महिलाएं बैंकों के मुकाबले ज्यादा रिटर्न ले सकती हैं। साथ ​ही बिना कोई जोखिम के समय के साथ पैसे को बढ़ा सकती हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: November 13, 2024 17:18 IST
Post Office - India TV Paisa
Photo:FILE पोस्ट ऑफिस

Post Office Schemes For Women: पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में महिला निवेशकों के लिए कई अच्छे विकल्प मिलते हैं। इन सेविंग स्कीम में निवेश करने से न केवल महिला निवेशकों को सामाजिक सुरक्षा मिलती है बल्कि अच्छा रिटर्न भी मिलता है। कई स्कीम में बैंकों के मुकाबले ज्यादा रिटर्न भी मिलता है। आज हम पोस्ट ऑफिस की उन 5 सेविंग स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जो महिलाओं के लिए बेस्ट हैं। 

Sukanya Samriddhi Saving Scheme

सुकन्या समृद्धि सेविंग स्कीम खास तौर पर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है। इस योजना में निवेश बेटी की उम्र 10 साल का होने से पहले किया जाता है। इसमें निवेश करने पर सालाना 8.2% की ब्याज दर मिलती है। खाता खोलने के बाद इसे अधिकतम 15 साल तक चलाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर की हर तीन महीने में समीक्षा की जाती है। इस योजना के तहत किए गए जमा पर धारा 80सी के तहत टैक्स छूट भी मिलता है। 

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 

महिलाओं के लिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम दूसरी अच्छी योजना है। इस योजना में न्यूनतम निवेश 1000 रुपये है और इस पर 7.4% की ब्याज दर मिलती है। यह योजना नियमित आय का स्रोत बनाने में मदद करती है।

महिला सम्मान बचत पत्र

महिला सम्मान बचत पत्र महिला निवेशकों के लिए एक खास जोखिम रहित योजना है। इसमें हर उम्र की महिलाएं निवेश कर सकती हैं। इस योजना में एक खाते में अधिकतम 2 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। यहां सालाना 7.5% ब्याज मिलता है और एक साल बाद आप अपनी जमा राशि का 40% निकाल सकते हैं।

राष्ट्रीय बचत पत्र

राष्ट्रीय बचत पत्र एक सुरक्षित और कम जोखिम वाली योजना है, जो सभी प्रकार के निवेशकों के लिए उपयुक्त है। इसमें न्यूनतम निवेश 100 रुपये है और इसकी परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है। हालांकि, 1 अक्टूबर 2024 से नए एनएससी में जमा पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा, लेकिन 30 सितंबर 2024 तक जमा पर 7.5% ब्याज मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना

पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना एक बेहतरीन लॉन्ग टर्म निवेश योजना है। इसमें न्यूनतम 500 रुपये का निवेश करना होता है और इस पर ब्याज दर 7.1% है। यह योजना दीर्घकालिक निवेशकों के लिए एक सुरक्षित और लाभकारी विकल्प है। इन सभी डाकघर योजनाओं में निवेश करके, महिलाएं अपना भविष्य सुरक्षित कर सकती हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement