जब आप लोन लेने जाते हैं, तो सिबिल या क्रेडिट स्कोर की काफी बात होती है। क्रेडिट स्कोर हाई होने के कई सारे फायदे हैं। इससे सिर्फ लोन लेने में ही सहूलियत नहीं होती, बल्कि दूसरे भी कई फायदे हैं। इससे आपकी पहुंच प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स और एक्सक्लूसिव बैंकिग सर्विसेस जैसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स तक बन जाती है। यहां तक कि कुछ कंपनियां कर्मचारियों की भर्ती करते समय उनका क्रेडिट स्कोर भी चेक करती है। विशेषरूप से ऐसा फाइनेंस और सेंसिटिव इन्फॉर्मेशन से जुड़ी वैकेंसीज में होता है। इस तरह एक हाई सिबिल स्कोर आपको नौकरी दिलाने में भी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं क्रेडिट स्कोर हाई होने के क्या-क्या फायदे हैं।
लोन अप्रूवल प्रोसेस में तेजी
हाई क्रेडिट स्कोर वाले आवेदकों के लिए ऋणदाता अक्सर अप्रूवल प्रोसेस को फास्ट करते हैं, क्योंकि उन पर जोखिम कम होता है। यानी आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको जल्दी से लोन मिल जाएगा। आपको प्री-अप्रूव लोन भी मिल सकता है।
कम ब्याज दर पर लोन
होम लोन हो, पर्सनल लोन या फिर ऑटो लोन, आपका क्रेडिट स्कोर हाई है, तो आपको कम ब्याज दर ऑफर होगी। क्रेडिट कार्ड भी आपको कम ब्याज दर वाला मिल जाएगा। कम ब्याज दर होने से आप समय के साथ काफी ब्याज बचा सकते हैं।
मिलेगी मनपसंद डील
एक हाई क्रेडिट स्कोर आपको अधिक बार्गेनिंग पावर देता है, यानी आप अपनी मनपसंद डील पाने के लिए मोलभाव कर सकते हैं। आप कम ब्याज दर पर लोन पा सकते हैं। साथ ही अधिक अनुकूल पुनर्भुगतान शर्तों पर बात कर सकते हैं।
इंश्योरेंस प्रीमियम होगा कम
कुछ इंश्योरेंस कंपनियां इंश्योरेंस प्रीमियम तय करते समय क्रेडिट स्कोर को भी देखती हैं। एक उच्च क्रेडिट स्कोर आपको कम इंश्योरेंस प्रीमियम दिला सकता है।
क्रेडिट लिमिट ज्यादा होगी
एक उच्च क्रेडिट स्कोर ग्राहक की प्रोफाइल को बैंकों के लिए आकर्षक बनाता है। इससे आपके लोन, क्रेडिट कार्ड आदि के अप्रूवल की संभावना बढ़ जाती है। जब आपका क्रेडिट स्कोर उच्च होता है, तो आप उच्च क्रेडिट लिमिट्स के भी योग्य होते हैं। यानी आपको अधिक राशि का लोन मिल सकता है और शर्तें भी आसान होती हैं।