Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. टेक्नोलॉजी तथा IT फंड्स ने 2021 में दिया 67% का तगड़ा रिटर्न; क्या 2022 में भी है निवेश का मौका?

My Profit: 2022 में आप पर 'पैसों की बरसात' करेगा ये फंड, 2021 में निवेशकों को दिया है 67% का तगड़ा रिटर्न

म्यूचुअल फंड ट्रैकिंग फर्म वैल्यू रिसर्च की एक ताजा रिपोर्ट के अुनसार, टेक्नोलॉजी या आईटी सेक्टर के फंडों ने 2021 में औसतन 67 फीसदी रिटर्न दिया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 15, 2022 9:00 IST
My Profit: 2022 में आप पर 'पैसों...- India TV Paisa
Photo:FILE

My Profit: 2022 में आप पर 'पैसों की बरसात' करेगा ये फंड, 2021 में निवेशकों को दिया है 67% का तगड़ा रिटर्न

Highlights

  • आईटी और टेक्नोलॉजी फंड से निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है
  • यहां 2021 में निवेशकों को औसतन 67 प्रतिशत का मोटा मुनाफा हुआ है
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड ने इस साल 77 फीसदी रिटर्न दिया

स्टॉक मार्केट और म्युचुअल फंड्स में निवेश करना जोखिम भरा होता है, यहां मुनाफा भी मोटा है और चपत भी तगड़ी लगती है। हम जिन फंड की बात कर रहे हैं वहां निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है। ये हैं आईटी और टेक्नोलॉजी फंड। यहां 2021 में निवेशकों को औसतन 67 प्रतिशत का मोटा मुनाफा हुआ है। 

म्यूचुअल फंड ट्रैकिंग फर्म वैल्यू रिसर्च की एक ताजा रिपोर्ट के अुनसार, टेक्नोलॉजी या आईटी सेक्टर के फंडों ने 2021 में औसतन 67 फीसदी रिटर्न दिया। इसमें भी आईटी फंड का इस साल प्रदर्शन चार्ट में सबसे ऊपर हैं।

जानिए किस फंड ने दिया कितना रिटर्न 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड ने इस साल 77 फीसदी रिटर्न दिया है। मात्र 1 साल पहले शुरू हुई कुल आठ आईटी प्लान में से सात ने 2021 में 60% से अधिक रिटर्न का रिटर्न दिया है। फ्रैंकलिन इंडिया टेक्नोलॉजी फंड ने 40% का रिटर्न दिया है। बेंचमार्क इंडेक्स एसएंडपी बीएसई आईटी टीआरआई ने 2021 में 58% की पेशकश की।

आईटी फंड का प्रदर्शन

फंड रिटर्न
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड 77.05%
टाटा डिजिटल इंडिया फंड 76.63%
ABSL डिजिटल इंडिया फंड 71.89%
एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड 68.29%
एसबीआई ईटीएफ आईटी 61.85%
निप्पॉन इंडिया ईटीएफ निफ्टी आईटी 61.71%
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल आईटी ईटीएफ 61.49%
फ्रैंकलिन इंडिया टेक्नोलॉजी फंड 39.74%

स्रोत: वैल्यू रिसर्च 

क्या रहा मोटे रिटर्न का कारण 

हाल के दिनों में इन फंड द्वारा दिए गए आश्चर्यजनक रिटर्न के कारण कई निवेशक, विशेष रूप से नए, आईटी योजनाओं में निवेश कर रहे हैं। जब से कोविड -19 महामारी ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं को खतरे में डाला है, तब से आईटी क्षेत्र फोकस में है। आईटी विदेशी निवेशकों का सबसे पसंदीदा सेक्टर बन कर उभरा है। CLSA की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में एफआईआई बैंकिंग सेक्टर से पैसा निकाल कर आईटी कंपनियों के शेयरों में लगा रहे हैं। जिसके कारण यह सेक्टर फलफूल रहा है ।

निवेशकों को सलाह 

हालांकि, निवेशकों को अपने निवेश निर्णयों को पिछले प्रदर्शन पर नहीं रखना चाहिए। जैसा कि वे अस्वीकरण में कहते हैं, पिछला प्रदर्शन भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं देता है। हम आम तौर पर अपने पाठकों को किसी भी सेक्टर फंड में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। हमारा मानना ​​है कि नियमित निवेशकों के लिए किसी भी सेक्टर पर नजर रखना मुश्किल होगा। हमारा मानना ​​है कि निवेशकों को इस तरह का दांव फ्लेक्सी कैप फंड्स के जरिए ही लेना चाहिए। एक अच्छा फ्लेक्सी कैप फंड मैनेजर अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों या क्षेत्रों पर समझदारी से दांव लगाएगा, जिनमें अच्छी संभावनाएं हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement