Highlights
- सेंसेक्स 537.22 अंक यानी 0.94 प्रतिशत का गोता लगाकार 56,819.39 अंक पर बंद
- निफ्टी भी 162.40 अंक यानी 0.94 प्रतिशत टूटकर 17,038.40 अंक पर बंद
- विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,174.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
Stock Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को भारी उठा पटक के साथ गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 537 अंक टूटकर बंद हुआ। आज के दिन के खलनायक वित्तीय और आईटी शेयर रहे। हाल के दिनों में तेजी दिखाने के बाद बुधवार को ये शेयर मुनाफावसूली के शिकार हुए, जिससे बाजार नीचे आया।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 537.22 अंक यानी 0.94 प्रतिशत का गोता लगाकार 56,819.39 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 772.57 अंक तक टूट गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 162.40 अंक यानी 0.94 प्रतिशत टूटकर 17,038.40 अंक पर बंद हुआ।
इन शेयरों में आई गिरावट
सेंसेक्स के तीस शेयरों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, डॉ.रेड्डीज, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
लाभ कमाने वाले शेयर
टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज , टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक लाभ में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी एक प्रतिशत से अधिक नुकसान में रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा।
FII ने बेचे 1174 करोड़ के शेयर
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.81 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों FII ने मंगलवार को 1,174.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।