Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Special FD: ये बैंक लिमिटेड पीरियड की एफडी पर दे रहे 8.85% तक ब्याज, मौका है चूके नहीं

Special FD: ये बैंक लिमिटेड पीरियड की एफडी पर दे रहे 8.85% तक ब्याज, मौका है चूके नहीं

IDBI बैंक 300 दिनों में परिपक्व होने वाली अपनी विशेष उत्सव FD पर सामान्य नागरिकों को 7.05% की ब्याज दर दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 300 दिनों की अवधि की उत्सव FD पर 7.55% की ब्याज दर दी जा रही है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Aug 17, 2024 7:09 IST, Updated : Aug 17, 2024 7:09 IST
Special FD
Photo:FILE स्पेशल एफडी

FD ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! बैंकों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें बढ़ाना या नई FD योजनाएं शुरू कर दी है। म्यूचुअल फंड में बढ़ते निवेश और बैंक जमा में गिरावट के चलते बैंकों और NBFC की FD दरें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं। आपको बता दें कि RBL बैंक, फेडरल बैंक और IDBI बैंक ने आम ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों दोनों के लिए स्पेशल FD स्कीम शुरू की हैं। आइए जानते हैं कि इन बैंकों की स्पेशल एफडी में कितना ब्याज मिल रहा है। 

RBL बैंक FD 

आरबीएल बैंक ने स्वतंत्रता दिवसर के अवसर पर 500 दिन की स्पेशल एफडी की घोषणा की है, जिसकी दरें 8.1% से शुरू होकर 8.85% तक हैं। निजी क्षेत्र का यह बैंक 500 दिन की एफडी योजना बुक करने वाले सामान्य एफडी ग्राहकों को 8.1% ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक लेकिन 80 वर्ष से कम आयु) को 8.6% और सुपर वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक आयु) को एफडी पर 8.85% की दर मिलेगी। ग्राहक आरबीएल बैंक ऐप का उपयोग करके या बैंक शाखा में जाकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से फिक्स्ड डिपॉजिट योजना बुक कर सकते हैं।

फेडरल बैंक FD

फेडरल बैंक ने भी स्वतंत्रता दिवस पर विशेष योजना की घोषणा की है, जिसके तहत ग्राहकों को 8.05% तक की सावधि जमा दरें प्रदान की जा रही हैं। बैंक ने 400 दिन, 777 दिन और 50 महीने की अवधि वाली जमाओं के लिए नई दरों की घोषणा की है। सामान्य नागरिकों को क्रमशः 7.35%, 7.40% और 7.40% की एफडी दरें प्रदान की जाएंगी। वरिष्ठ नागरिकों को इन अवधियों की एफडी पर क्रमशः 7.85%, 7.90% और 7.90% ब्याज दरें मिलेंगी। नॉन-कॉलेबल श्रेणी के अंतर्गत, बैंक सामान्य नागरिकों को क्रमशः 400 दिन, 777 दिन और 50 महीने की अवधि की एफडी पर 7.5%, 7.55% और 7.55% ब्याज दर दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को इन अवधि की FD पर क्रमशः 8%, 8.05% और 8.05% ब्याज दर दी जाएगी। ये दरें 1 करोड़ रुपये से अधिक की नॉन-कॉलेबल जमाराशियों पर लागू हैं।

IDBI बैंक FD

IDBI बैंक 300 दिनों में परिपक्व होने वाली अपनी विशेष उत्सव FD पर सामान्य नागरिकों को 7.05% की ब्याज दर दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 300 दिनों की अवधि की उत्सव FD पर 7.55% की ब्याज दर दी जा रही है। 700 दिनों की अवधि पर, सामान्य नागरिकों के लिए 7.20% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.70% की ब्याज दर दी जा रही है। 375 दिनों की अवधि वाले उत्सव FD के लिए, सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें 7.25% तक और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% तक हैं। 444 दिनों की अवधि वाली FD योजनाओं पर, बैंक अब सामान्य नागरिकों के लिए 7.35% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.85% की ब्याज दर प्रदान करता है। नई दरें 15 अगस्त, 2024 से लागू होंगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement