Sovereign Gold Bonds : अगर आप सरकारी गोल्ड बॉन्ड खरीदना चाहते हैं, तो अगले हफ्ते आपको यह मौका मिलने वाला है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 सीरीज IV 12 फरवरी से 16 फरवरी, 2024 के बीच 5 दिन के लिए खुलेगी। वहीं बॉन्ड 21 फरवरी को जारी होंगे। वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह बात कही है। मंत्रालय ने कहा, "SGB को निर्धारित कमर्शियल बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों, पेमेंट बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), भारतीय स्टॉकहोल्डिंग निगम लिमिटेड (SHCIL), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से बेचा जाएगा।" आमतौर पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 1 ग्राम सोने का भाव बाजार भाव से कम होता है।
कौन खरीद सकता है ये गोल्ड बॉन्ड
व्यक्तिगत निवासी : भारतीय नागरिक और भारत में रहने वाले भारतीय मूल के व्यक्ति (PIOs)
हिंदू अविभाजित परिवार (HUF): हिंदू कानून के तहत पारंपरिक पारिवारिक इकाइयों के रूप में मान्यता प्राप्त।
ट्रस्ट : भारत में विधिवत पंजीकृत सार्वजनिक और निजी ट्रस्ट।
विश्वविद्यालय : भारत में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त सभी विश्वविद्यालय।
धर्मार्थ संस्थान : आयकर अधिनियम, 1961 के तहत पंजीकृत संस्थानों को संदर्भित करते हुए, जिनके पास वैध 80G पंजीकरण है।
ये नहीं कर सकते सब्सक्राइब
गैर-निवासी भारतीय (NRI) : इनके लिए SGB में सीधे निवेश की अनुमति नहीं है।
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII): SGB में निवेश करना एफआईआई के लिए भी प्रतिबंधित है।
अवयस्क : SGB में इनका निवेश केवल उनके अभिभावकों के माध्यम से ही अनुमत है।
एसजीबी में ऑनलाइन निवेश कैसे करें?
स्टेप 1: अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें।
स्टेप 2: मुख्य मेनू पर जाएं, 'ई-सेवा' चुनें और 'सोवरेन गोल्ड बॉन्ड' पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यदि आप एक नए ग्राहक हैं, तो 'रजिस्टर' पर क्लिक करें। आगे बढ़ने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नियम और शर्तों को पढ़ें और स्वीकार करें।
स्टेप 4: एसजीबी योजना से संबंधित सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें और अपने डीमैट खाते के आधार पर सीडीएसएल या एनएसडीएल से जमापत्र भागीदार के बारे में जानकारी प्रदान करें।
स्टेप 5: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।
स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन के बाद या तो हेडर लिंक/सेक्शन से खरीद विकल्प चुनें या सीधे 'खरीदें' पर क्लिक करें।
स्टेप 7: सब्सक्रिप्शन क्वांटिटी और नॉमिनी की जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 8: अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें।