Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. छोटे निवेशकों का म्यूचुअल फंड पर भरोसा कायम, निवेश 25 प्रतिशत बढ़कर रिकाॅर्ड 1.56 लाख करोड़ पर पहुंचा

छोटे निवेशकों का म्यूचुअल फंड पर भरोसा कायम, निवेश 25 प्रतिशत बढ़कर रिकाॅर्ड 1.56 लाख करोड़ पर पहुंचा

वर्तमान में म्यूचुअल फंड में लगभग 6.36 करोड़ एसआईपी खाते हैं, जिनके माध्यम से निवेशक नियमित रूप से म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Apr 19, 2023 16:19 IST, Updated : Apr 19, 2023 16:19 IST
म्यूचुअल फंड
Photo:FILE म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड उद्योग में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के माध्यम से निवेश वित्त वर्ष 2022-23 में 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.56 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे पता चलता है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद एसआईपी पर खुदरा निवेशकों का भरोसा बना हुआ है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में एसआईपी के माध्यम से 1.24 लाख करोड़ रुपये जबकि 2020-21 में 96,080 करोड़ रुपये जुटाए गए।

एसआईपी के माध्यम से निवेश तीन गुना बढ़ा

म्यूचुअल फंड में एसआईपी के माध्यम से संग्रह पिछले सात वर्ष में तीन गुना हो गया है। वित्त वर्ष 2016-17 में यह 43,921 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही मासिक आधार पर एसआईपी में प्रवाह मार्च, 2022 के 12,328 करोड़ रुपये से मार्च, 2023 में 14,276 करोड़ रुपये के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया। यह 16 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। वित्त वर्ष के दौरान मासिक आधार पर औसतन एसआईपी प्रवाह करीब 13,000 करोड़ रुपये रहा।

एसआईपी सबसे सुरक्षित माध्यम

बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि शेयर बाजार में निवेश के लिए एसआईपी या एसटीपी सबसे सुरक्षित माध्यम है क्योंकि इसमें बाजार गिरावट आने पर भी बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एसआईपी म्यूचुअल फंड द्वारा पेश की जाने वाली एक निवेश पद्धति है जिसमें एक व्यक्तिगत बचतकर्ता एकमुश्त निवेश करने के बजाय समय-समय पर निश्चित अंतराल पर एक चुनी हुई योजना में एक निश्चित राशि का निवेश कर सकता है। एसआईपी किस्त राशि 500 रुपये प्रति माह जितनी छोटी हो सकती है। वर्तमान में म्यूचुअल फंड में लगभग 6.36 करोड़ एसआईपी खाते हैं, जिनके माध्यम से निवेशक नियमित रूप से म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करते हैं। 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में 1.46 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी म्यूचुअल फंड के साथ 42 म्यूचुअल फंड हाउस बाजार में थे।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement