Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. 5,000 रुपये की SIP से बनेंगे 2.63 करोड़ रुपये, जानें कितना समय लगेगा

5,000 रुपये की SIP से बनेंगे 2.63 करोड़ रुपये, जानें कितना समय लगेगा

लंबी अवधि में मोटा पैसा बनाने के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी को एक शानदार विकल्प माना जाता है। यहां हम जानेंगे कि 5,000 रुपये की एसआईपी से कैसे 2.63 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो सकता है और इसमें कितना समय लगेगा।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Sep 09, 2024 23:23 IST, Updated : Sep 09, 2024 23:23 IST
5000 रुपये की एसआईपी से बन जाएंगे करोड़पति
Photo:FREEPIK 5000 रुपये की एसआईपी से बन जाएंगे करोड़पति

लॉन्ग टर्म के लिए किया गया इंवेस्टमेंट आपको मोटा पैसा बनाकर देता है। अगर कोई व्यक्ति लॉन्ग टर्म के लिए इंवेस्ट करना चाहता है तो उसके पास इंवेस्टमेंट के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। लंबी अवधि में मोटा पैसा बनाने के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी को एक शानदार विकल्प माना जाता है। यहां हम जानेंगे कि 5,000 रुपये की एसआईपी से कैसे 2.63 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो सकता है और इसमें कितना समय लगेगा।

हर साल एसआईपी की राशि में करनी होगी 5% की बढ़ोतरी

अगर कोई व्यक्ति 5000 रुपये से एसआईपी शुरू करता है और हर साल 5 प्रतिशत का स्टेप-अप यानी एसआईपी की राशि में बढ़ोतरी करता है ये लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इस निवेश प्लान पर अगर आपको हर साल औसतन 12 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 30 साल में आपके पास 2.63 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो सकता है।

10 प्रतिशत का स्टेप-अप करें तो कितने साल में तैयार होगा 2.86 करोड़ रुपये का फंड

अगर आप 5000 रुपये से एसआईपी शुरू करते हैं और हर साल अपनी एसआईपी की राशि में 10 प्रतिशत का स्टेप-अप करते हैं, जिस पर आपको हर साल औसतन 12 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिले तो सिर्फ 27 साल में 2.86 करोड़ रुपये का फंड बनाया जा सकता है।

27 साल में तैयार किया हो सकता है 3 करोड़ रुपये का फंड

इसके अलावा, अगर आप 5000 रुपये से एसआईपी शुरू कर, हर साल 5 प्रतिशत का स्टेप-अप करते हैं और आपको हर साल औसतन 15 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिले तो 27 साल में 3.07 रुपये का भारी-भरकम फंड तैयार किया जा सकता है। म्यूचुअल फंड एसआईपी शुरू करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इसमें मिलने वाला रिटर्न कभी भी समान नहीं होता और इसमें भारी उतार-चढ़ाव हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement