Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SIP की तारीख से तय होता है ज्यादा या कम रिटर्न, जानिए, किस डेट की एसआईपी पर मिलता है सबसे ज्यादा Return

Mutual Fund में SIP की तारीख से तय होता है ज्यादा या कम रिटर्न, जानिए, किस डेट की एसआईपी पर मिलता है सबसे ज्यादा Return

जब भी कोई नया SIP शुरू करें तो डेट का जरूर ख्याल करें। आपके रिटर्न पर तारीख बहुत बड़ा असर डालता है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Nov 03, 2022 11:51 IST, Updated : Nov 03, 2022 14:57 IST
म्यूचुअल फंड
Photo:INDIA TV म्यूचुअल फंड

बीते कुछ सालों से म्यूचुअल फंड में निवेश तेजी से बढ़ा है। छोटी बचत योजना समेत FD पर रिटर्न घटने से बड़ी संख्या में लोगों ने म्यूचुअल फंड की ओर रुख किया है। म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ाने में सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की अहम भूमिका है। यह छोटे निवेशक को मात्र 500 रुपये से म्यूचुअल फंड में निवेश करने का अवसर दे रहा है। इसके चलते देशभर में करीब 14 करोड़ लोग आज के समय में म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। हालांकि, शायद ही कोई होगा जो म्यूचुअल फंड में SIP की तारीख को लेकर सजग होगा। आमतौर पर लोग सैलरी आने या अपनी मर्जी से कोई तारीख तय कर देते हैं। हालांकि, यह सही नहीं है। WhiteOak Capital MF की रिपोर्ट से पता चलता है कि म्यूचुअल फंड में SIP की तारीख का रिटर्न पर असर होता है। आइए, जानते हैं कि महीने की किस तारीख को एसआईपी करना सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा। 

SIP की तारीख के अनुसार मिलने वाले रिटर्न पर असर 

मंथली SIP की तारीख 1 2 3 4 5
10 साल का औसत SIP रिटर्न 15.80% 15.79% 15.78% 15.74% 15.75%
मंथली SIP की तारीख 6 7 8 9 10
10 साल का औसत SIP रिटर्न 15.72% 15.71% 15.71% 15.71% 15.72%
मंथली SIP की तारीख 11 12 13 14 15
10 साल का औसत SIP रिटर्न 15.72% 15.74% 15.75% 15.76% 15.77%
मंथली SIP की तारीख 16 18 18 19 20
10 साल का औसत SIP रिटर्न 15.75% 15.78% 15.77% 15.76% 15.78%
मंथली SIP की तारीख 21 22 23 24 25
10 साल का औसत SIP रिटर्न 15.78% 15.79% 15.79% 15.78% 15.79%
मंथली SIP की तारीख 26 27 28    
10 साल का औसत SIP रिटर्न 15.78% 15.78% 15.77%    

फीसदी में रिटर्न पर मामूली अंतर लेकिन असर ज्यादा 

जानकारों का कहना है कि वैसे अगर हम देंखे तो एसआईपी की तारीख बदलने पर रिटर्न पर पड़ने वाला असर बहुत ही कम दिखता लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। एसआईपी लंबी अवधि का निवेश प्लान है। ऐसे में रिटर्न पर मामूली अंतर भी कुल कॉरपस पर बड़ा असर डालता है। ऐसे में सही तरीख का चयन करना बहुत ही जरूरी है। 

SIP मंथली, वीकली से असर नहीं 

रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप एसआईपी डेली, वीकली या मंथली करते हैं तो इसका रिटर्न पर कोई खासा असर नहीं हुआ है। रिपोर्ट में पिछले 10 साल के एसआईपी का औसत रिटर्न के अधार पर ये बातें बताई गई हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement