SBI WeCare FD: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही 'एसबीआई वीकेयर एफडी' में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। इस तारीख तक आप नई एफडी या मैच्योर हो चुकी एफडी को रिन्यू करा सकते हैं।
एसबीआई की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही है। इस स्पेशल एफडी की मैच्योरिटी अवधि 5 से 10 वर्ष की है। इस एफडी में वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ब्याज दरों के मुकाबले एक प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है।
एसबीआई में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर
मौजूदा समय में एसबीआई की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी ऑफर की जाती है। इसमें 4 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत तक का ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को दिया जा रहा है।
- 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक - 4 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक - 5.25 प्रतिशत
- 180 दिनों से लेकर 210 दिनों तक - 6.25 प्रतिशत
- 211 दिनों से लेकर 1 साल से कम - 6.5 प्रतिशत
- 1 साल से लेकर 2 साल से कम - 7.3 प्रतिशत
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम -7.5 प्रतिशत
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम - 7.25 प्रतिशत
- 5 साल से लेकर 10 साल - 7.50 प्रतिशत
एसबीआई अमृत कलश
एसबीआई की 400 दिनों की एफडी अमृत कलश में 7.60 प्रतिशत का ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को दिया जा रहा है। इस एफडी में भी निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। एसबीआई अमृत कशल बैंक की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्पेशल एफडी है। इसमें सामान्य नागरिकों को 7.1 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है।