Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI में घर बैठे खोलें इंस्टा सेविंग अकाउंट, नहीं होगी ब्रांच जाने की जरूरत, ये रहा खाता खोलने का पूरा प्रोसेस

SBI में घर बैठे खोलें इंस्टा सेविंग अकाउंट, मिलेंगी बैंक की ढेरों सुविधाएं, ये रहा खाता खोलने का पूरा प्रोसेस

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देता है, यही कारण है कि लोग इस सरकारी बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: August 03, 2023 12:19 IST
SBI में सेविंग अकाउंट खोलना हुआ टेंशन फ्री- India TV Paisa
Photo:FILE SBI में सेविंग अकाउंट खोलना हुआ टेंशन फ्री

SBI तेजी से अपनी सभी सेवाएं डिजिटल बना रहा है। एसबीआई ने भी खास इंस्टा सेविंग अकाउंट पेश किया है। इससे भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) में खाता खोलना बेहद आसान हो गया है। खास बात है कि इंस्टा अकाउंट खोलने के लिए न किसी कागजी कार्यवाही की जरूरत है और न ही बैंक की ब्रांच जाने की। आप घर बैठे ही SBI में इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट (Insta Saving Bank Account) खोल सकते हैं। आप बैंक बैलेंस से लेकर, नई चेक बुक, पास बुक, एफडी, लोन आदि के काम घर बैठे कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप घर बैठे अपना सेविंग अकाउंट भी खोल सकते हैं। 

एसबीआई ने इस अकाउंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट आधार बेस्ड इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है। इसकी मदद से ग्राहक बैंक के इंटिग्रेटेड बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म YONO के जरिए अकाउंट खोल सकता है। इस खाते के साथ ग्राहकों को सभी प्रकार की सामान्य बैंकिंग सुविधाएं मिलती हैं। ग्राहक अपनी पूरी केवाइसी को पूरा करने के लिए एक साल के समय के भीतर करीबी बैंक शाखा में जा सकते हैं।

इंस्टा सेविंग्स बैंक की खासियतें 

SBI लगातार तकनीकी रूप से डिजिटल बैंकिंग को मजबूत बना रहा है। इंस्टा सेविंग्स बैंक भी इसी की एक मिसाल है। इंस्टा सेविंग अकाउंट की मदद से खाता धारकों को 24×7 बैंकिंग की सुविधा मिलती है। SBI इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट के सभी नए खाताधारकों को बुनियादी व्यक्तिगत रुपे एटीएम कम डेबिट कार्ड मिलेगा।

मिनिमम बैंलेंस का झंझट नहीं

खास बात यह है कि इस अकाउंट में यदि आप मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करते हैं तो आकपो कोई परेशानी नहीं होगी। इसमें मिनिमम बैंलेंस नहीं होने पर बैंक कोई चार्ज भी नहीं वसूला जाता है। ऐसे में यह युवाओं के लिए एक अच्छा विकल्प है। वे योना एप की मदद से अमेजन जैसी ईकॉमर्स साइट पर डिस्काउंट के साथ खरीदारी भी कर सकते हैं। 

ऐसे खोलें अकाउंट

  1. एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट खोलने के लिए ग्राहकों को YONO ऐप डाउनलोड करना होगा.
  2. इसके बाद अपने पैन और आधार की डिटेल्स डालकर ओटीपी सब्मिट करना है और दूसरी डिटेल्स को भरना होगा.
  3. एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट धारक नोमिनेशन की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं
  4. नोमिनेशन एसएमएस अलर्ट और SBI क्विक मिस्ड कॉल सर्विस के साथ किया जा सकता है।
  5. प्रक्रिया के एक बार पूरे होने पर अकाउंट धारक का खाता तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा और वह ट्रांजैक्शन शुरू कर सकता है।
  6. ग्राहक अपनी पूरी केवाइसी को पूरा करने के लिए एक साल के समय के भीतर करीबी बैंक शाखा में जा सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement