Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. एफडी कराने वालों के लिए खुशखबरी, एसबीआई ने बढ़ा दी हैं ब्याज दरें, जानिए क्या हैं नई रेट्स

SBI FD rate hike : एफडी कराने वालों के लिए खुशखबरी, एसबीआई ने बढ़ा दी हैं ब्याज दरें, जानिए क्या हैं नई रेट्स

SBI FD rate hike : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई सीनियर सिटीजंस को एफडी पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देता है।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: May 15, 2024 14:33 IST
SBI की एफडी पर ब्याज दर- India TV Paisa
Photo:REUTERS SBI की एफडी पर ब्याज दर

SBI FD rate hike : भारतीय स्टेट बैंक ने विभिन्न अवधियों वाली 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है। नई एफडी रेट्स आज 15 मई से लागू हो गई हैं। एसबीआई ने 46 दिन से 179 दिन, 180 दिन से 210 दिन और 211 दिन से 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर में 0.25 से 0.75 फीसदी तक का इजाफा किया है। एसबीआई ने आखिरी बार 27 दिसंबर, 2023 को एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं।

SBI FD पर ब्याज दर

एसबीआई अलग-अलग अवधियों की FDs ऑफर करता है। बैंक 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.25 फीसदी ब्याज दर है। एक साल से लेकर 2 साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6.80 फीसदी है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7 फीसदी है। बैंक 3 साल से लेकर 5 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं,  5 साल से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6.50 फीसदी है।

सीनियर सिटीजंस को मिलता है ज्यादा ब्याज

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई सीनियर सिटीजंस को एफडी पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देता है। सीनियर सिटीजन एफडी पर एसबीआई की ब्याज दर 4 से 7.5 फीसदी है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 2 साल से लेकर 3 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 7.50 फीसदी ऑफर हो रही है। वहीं, 5 साल से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर भी एसबीआई सीनियर सिटीजंस को 7.5 फीसदी ब्याज दर दे रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement