Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI ने FD निवेशकों को दी खुशखबरी, ज्यादा ब्याज देने वाली एफडी की बढ़ाई डेडलाइन

SBI ने FD निवेशकों को दी खुशखबरी, ज्यादा ब्याज देने वाली एफडी की बढ़ाई डेडलाइन

SBI की ओर से अमृत कलश एफडी में निवेश करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। इस एफडी में निवेशकों 7.60 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published on: December 28, 2023 7:21 IST
SBI- India TV Paisa
Photo:PTI SBI

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अपनी सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली एफडी अमृत कशल में निवेश करने की अंतिम तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। अमृत कलश एफडी 400 दिन की अवधि वाली स्पेशल एफडी है, जिसमें सामान्य निवेशकों को 7.10 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। 

मार्च 2024 कर सकेंगे निवेश 

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अब निवेशक 31 मार्च,2024 तक इसमें निवेश कर सकते हैं। इससे पहले 31 दिसंबर, 2023 अमृत कलश एफडी में निवेश करनी की डेडलाइन थी।

प्रीमैच्योर निकासी 

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, अमृत कलश एफडी में निवेश करने पर प्रीमैच्योर निकासी की भी सुविधा मिलती है। प्रीमैच्योर निकासी पर बैंक द्वारा 0.5 प्रतिशत से लेकर एक प्रतिशत तक की पेनल्टी लगाई जाती है। 

SBI में एफडी की ताजा ब्याज दरें 

  • 7 दिन से 45 दिन 3.50%
  • 46 दिन से 179 दिन 4.75%
  • 180 दिन से 210 दिन 5.75%
  • 211 दिन से 1 वर्ष से कम 6%
  • 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम 6.80%
  • 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम 7.00%
  • 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम 6.75%
  • 5 वर्ष और 10 वर्ष तक 6.50%

बता दें, वरिष्ठ यानी 60 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को एफडी पर 0.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। 

ब्याज दर में किया 0.50 प्रतिशत का इजाफा

एसबीआई की ओर से चुनिंदा अवधि की एफडी में 0.50 प्रतिशत तक इजाफा किया गया है। इससे पहले कई बैंकों की ओर से एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। इनमें कोटक महिंद्रा बैंक, डीसीबी बैंक, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया का नाम शामिल है। दिसंबर में आरबीआई द्वारा जारी की गई नई मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखा गया था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement