अक्सर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से बड़े स्टोर पर या पेट्रोल पंप पर शॉपिंग किया करते हैं। लेकिन अब आप क्रेडिट कार्ड की मदद से पड़ोस की दुकान पर टॉफी खरीद सकते हैं, सब्जी के ठेले से खरीदारी कर सकते हैं, या सड़क किनारे गोलगप्पे भी खा सकते हैं। जी हां, अब आप रूपे क्रेडिट कार्ड की मदद से ये सभी छोटे पेमेंट कर सकते हैं। देश की अग्रणी क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) ने ये खास सर्विस शुरू की है। एसबीआई कार्ड (SBI Card) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई पर चलने वाले रुपे क्रेडिट कार्ड को पेश किया है। अब एसबीआई ग्राहक अपने RuPay क्रेडिट कार्ड की मदद से यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। यह सुविधा 10 अगस्त 2023 से लागू हो गई है।
अब क्रेडिट कार्ड से होगी छोटी शॉपिंग
रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने के बाद आप छोटी से छोटी खरीदारी भी क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। आसान शब्दों में समझे तो आप पेटीएम, गूगल पे या फोन पे से अपने बैंक को लिंक कर जिस तरह यूपीआई पेमेंट करते हैं ठीक वैसे ही आप क्रेडिट कार्ड को लिंक कर यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। बस आपको दुकान पर लगे यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और आप एसबीआई रूपे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे। बता दें कि आप सिर्फ क्यूआर कोड से ही नहीं, बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। हालांकि आप पी2पी जैसे कुछ पेमेंट नहीं कर सकते हैं।
कैसे लिंक करें UPI
- इसके लिए आपके फोन में पेटीएम, गूगल पे जैसी यूपीआई होनी चाहिए
- इसके बाद एप पर Add Credit Card/ Link Credit Card विकल्प चुनें
- क्रेडिट कार्ड इश्यूअर्स की लिस्ट से SBI Credit Card चुनें
- लिंक करने के लिए अपना एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड चुनें
- अब क्रेडिट कार्ड के आखिरी 6 अंक और एक्सपायरी डेट डालें
- अपना 6 डिजिट का यूपीआई पिन सेट करें
कैसे करें पेमेंट
- अपने UPI इनेबल थर्ड पार्टी ऐप पर मर्चेंट UPI QR कोड को स्कैन करें
- पेमेंट अमांउट दर्ज करें
- पेमेंट के लिए SBI RuPay क्रेडिट कार्ड चुनें
- 6 अंकों का यूपीआई पिन डालें
ई-कॉमर्स मर्चेंट को पेमेंट कैसे करें
- क्रेडिट कार्ड से जुड़े यूपीआई-इनेब्ल्ड ऐप को चुनें
- UPI-इनेबल्ड ऐप में SBI RuPay क्रेडिट कार्ड का चयन करें
- 6 अंकों वाले यूपीआई पिन डालें
- पेमेंट कंफर्मेशन प्रदर्शित किया जाएगा