नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से रुपे क्रेडिट कार्ड से 2022 में यूपीआई भुगतान की सेवा शुरू करने के बाद रुपे क्रेडिट कार्ड के चलन में तेजी देखने को मिली है। इसकी मदद से आप आसानी से क्यूआर कोड के जरिए यूपीआई का भुगतान कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के रुपे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं।
आईआरसीटीसी एसबीआई रुपे प्लेटिनियम क्रेडिट कार्ड
- एसबीआई की ओर से ये रुपे क्रेडिट कार्ड आईआरसीटीसी की ब्रांडिंग के साथ आता है।
- इस क्रेडिट कार्ड के जरिए एसी1, एसी2, एसी3, एक्जीक्यूटिव चेयर कार और चेयर कार में टिकट खरीदने पर 10 प्रतिशत का वैल्यूबैक मिलता है।
- एक वर्ष में 4 कंप्लीमेंट्री रेलवे लाउंज की सुविधा भी मिलती है।
- इसकी एनुअल फीस 300 रुपये है।
एचडीएफसी बैंक यूपीआई रुपे क्रेडिट कार्ड
- एचडीएफसी PayZapp से लेनदेन करने पर आपको ग्रॉसरी, सुपरमार्केट और डाइनिंग खर्च 3 प्रतिशत कैश प्वाइंट्स (अधिकतम 500) दिए जाते हैं।
- यूटिलिटी खर्च पर 2 प्रतिशत कैश प्वाइंट्स (अधिकतम 500 ) दिए जाते हैं। वहीं, अन्य खर्च पर 1 प्रतिशत कैश प्वाइंट्स (अधिकतम 500) दिए जाते हैं।
- इसकी एनुअल फीस 99 रुपये है, जो कि 25,000 से ज्यादा खर्च करने पर माफ कर दी जाती है।
इंडियन ऑयल एचडीएफसी रुपे क्रेडिट कार्ड
- इंडियन ऑयल के फ्यूल आउटलेट्स पर 5 प्रतिशत (अधिकतम 250 फ्यूल प्वाइंट्स प्रति महीने (पहले छह महीने) और फिर अधिकतम 150 फ्यूल प्वाइंट्स प्रति महीने 6 महीने के बाद) दिए जाते हैं।
- ग्रॉसरी, बिल भुगतान पर 5 प्रतिशत फ्यूल प्वाइंट्स (अधिकतम 100 फ्यूल प्वाइंट्स) दिए जाते हैं।
- इसमें एक प्रतिशत सरचार्ज की भी छूट दी जाती है।
- इसकी एनुअल फीस 500 रुपये है, जो कि 50,000 से अधिक खर्च करने पर माफ हो जाती है।