महंगाई रोकने की कोशिशों में जुटे रिजर्व ने मध्यमवर्गीय परिवार को महंगाई की एक और किस्त तोहफे में दी है। 2022 में चौथा बड़ा झटका देते हुए रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बार फिर रेपो रेट में .50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है। मई के बाद रेपो रेट में 1.9 प्रतिशत का इजाफा हो चुका है। रिजर्व बैंक के इस फैसले का सीधा असर सीधा जेब पर पड़ेगा। होम और कार लोन के अलावा दूसरे लोन अब महंगे हो जाएंगे।
इससे पहले मई में 50 बेसिस पॉइंट और जून में 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोत्तरी की थी। वहीं 5 अगस्त को रेपो रेट में एक बार फिर 50 बेसिस पॉइंट बढ़ोत्तरी हुई थी। ऐसे में मई के बाद बीते 4 महीनों में रिजर्व बैंक रेपो रेट में 1.90 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर चुका है।
जानिए कितनी बढ़ेगी होम लोन की दरें
रिजर्व बैंक के फैसले से पहले होम लोन ग्राहक डरे हुए थे, उनका डर तब सही साबित हुआ जब रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोत्तरी कर दी गई। अब जब रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है तो ऐसे में अब यह तय माना जा रहा है कि देश के प्रमुख बैंक भी आज या कल में ब्याज दरें बढ़ा देंगे। पिछली बढ़ोत्तरी के बाद देश में होम लोन की औसत दर 8 फीसदी के करीब आ गई थी। ऐसे में अब दरें 8.5 फीसदी पहुंच सकती है। इस कैल्कुलेशन के लिए हमने ईएमआई कैल्कुलेटर का सहारा लिया है। आइए देखते हैं कितनी बढ़ेंगी आपके लोन की दरें
पर्सनल और क्रेडिट कार्ड के लोन पर भी बढ़ेगा बोझ
रेपो रेट में बढ़ोतरी से आने वाले दिनों में आपके पर्सनल और क्रेडिट कार्ड लोन की ईएमआई भी बढ़ेगी। दरअसलए बैंक इनके लोन पर भी ब्याज दर में इजाफा करेंगे। ऐसे में कहीं से राहत मिलने की उम्मीद नहीं।
एफडी ग्राहकों को होगा फायदा
यदि आप के सिर पर कोई लोन नहीं है तो आप खुशी मना सकते हैं क्योंकि रिजर्व बैंक की रेपा दरों में वृद्धि के बाद फिक्स डिपॉजिट की दरों में बढ़ोत्तरी की संभावना बढ़ गई है। जून के बाद से करीब सभी बैंक एफडी की दरों में वृद्धि कर चुके हैं। इस समय बैंक करीब 5.5 प्रतिशत की दर से एफडी पर ब्याज दे रहे हैं। ऐसे में आपके लिए अच्छा रिटर्न पाने के मौके भी बढ़ गए हैं।