अगर आप एफडी कराने जा रहे हैं तो बिना सोचे-समझे निवेश करना घाटे का सौदा हो सकता है। ऐसा इसलिए कि प्रत्येक बैंक FD पर अलग-अलग ब्याज देते हैं। इसके साथ ही अलग-अलग टेन्योर के लिए ब्याज की दर भी बदतली है। इसलिए आपको टेन्योर यानी एफडी का पीरियड का खास ख्याल रखना चाहिए। इससे न सिर्फ आप बेहतर ब्याज पाने में सफल होंगे, बल्कि एफडी की समयसीमा पूरा होने पर आपको शानदार रिटर्न भी मिलेगा। तो आइए, आपको बताते हैं कि प्राइवेट बैंक Vs सरकारी बैंक Vs स्मॉडल फाइनेंस में से कहां मिल रहा है, एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज।
किस सरकारी बैंक में कितना मिल रहा FD पर ब्याज, यहां देखें
किस प्राइवेट बैंक में कितना मिल रहा FD पर ब्याज, यहां देखें
किस स्मॉल फाइनेंस बैंक में कितना मिल रहा FD पर ब्याज, यहां देखें
किस विदेशी बैंक में कितना मिल रहा FD पर ब्याज, यहां देखें
स्रोत: पैसाबाजार डॉट कॉम