
NPCI ने मंगलवार को भीम यूपीआई को लेटेस्ट अपग्रेड के साथ लॉन्च कर दिया। एनपीसीआई ने इस नए अपग्रेड को BHIM 3.0 का नाम दिया है। भीम ऐप के नए अवतार के साथ अब यूपीआई के जरिए किए जाने वाली पेमेंट को मैनेज करना और ट्रैक करना काफी आसान हो जाएगा। भीम ऐप में किए गए इस बड़े बदलाव के बाद अब यूजर अपने सभी खर्च को न सिर्फ मैनेज कर पाएंगे, बल्कि वे इन्हें ट्रैक करने के साथ-साथ स्प्लिट भी कर सकेंगे। NPCI के मुताबिक, भीम में किए गए इन सभी बदलावों को धीरे-धीरे सभी प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा।
अप्रैल की शुरुआत में पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएंगे फीचर्स
अप्रैल की शुरुआत तक ये इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएगा। BHIM 3.0 देश की 15 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं, जिन इलाकों में इंटरनेट की स्पीड अच्छी नहीं है, ये उन इलाकों में भी आसानी से पेमेंट करने में मदद करेगा। BHIM 3.0 के साथ आप डैशबोर्ड पर जाकर अपने मासिक खर्च को ट्रैक कर सकते हैं, जिससे ये पता लगाने में काफी आसानी होगी कि आप कहां, कितना खर्च कर रहे हैं। भीम का अपग्रेडेड वर्जन आपके द्वारा किए गए सभी खर्चों को अलग-अलग कैटेगरी में बांट देगा।
फैमिली मेंबर्स को भी ऐड कर सकेंगे यूजर्स
BHIM 3.0 के साथ आप अपने यूपीआई अकाउंट में फैमिली मेंबर्स को भी जोड़ सकेंगे और सभी लोगों के खर्च को भी ट्रैक कर सकेंगे। इसके अलावा, आप फैमिली के सभी मेंबर्स को कोई खास पेमेंट की जिम्मेदारी भी सौंप सकेंगे। भीम के नए अपग्रेड के साथ आप पूरे परिवार के यूपीआई लेनदेन को ट्रैक कर सकते हैं। अपग्रेडेड ऐप आपको निकट भविष्य के सभी पेंडिंग बिल के पेमेंट्स का रिमांडर देगा, ताकि किसी भी तरह के बिल के भुगतान में देरी न हो। इसके अलावा, UPI LITE का बैलेंस कम होने पर भी ये आपको सूचना देगा।
व्यापारियों को क्या फायदा मिलेगा
BHIM 3.0 के साथ ही व्यापारियों के लिए BHIM Vega लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से व्यापारी ऐप में रहते हुए ही पेमेंट कर सकेंगे और उन्हें किसी दूसरे ऐप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।