Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. RBI : ATM से पैसा निकालने के लिए डेबिट कार्ड का झंझट खत्म, RBI ने बैंकों को दिया ये निर्देश

RBI : ATM से पैसा निकालने के लिए डेबिट कार्ड का झंझट खत्म, RBI ने बैंकों को दिया ये निर्देश

मौद्रिक नीति की समीक्षा के दौरान रिजर्व बैंक गवर्नर ने बताया कि यूपीआई का इस्तेमाल कर एटीएम से बिना कार्ड के निकासी की सुविधा का विस्तार सभी बैंकों के लिए किया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: April 08, 2022 11:30 IST
Debit Credit Card- India TV Paisa
Photo:FILE

Debit Credit Card

देश में बैंकिंग व्यवस्था तेजी से डिजिटल हो रही है। पहले आप बैंक जाकर पैसे निकालते थे, फिर एटीएम कार्ड ने आपको लाइन में लगने से निजात दी। लेकिन अब देश के सभी बैंकों में नई व्यवस्था लागू हो गई है। अब आप चाहें किसी भी बैंक के ग्राहक हों, आप यूपीआई का इस्तेमाल कर देश के किसी भी एटीएम से डेबिट कार्ड के बिना भी पैसे निकाल सकते हैं।

मौद्रिक नीति की समीक्षा के दौरान रिजर्व बैंक गवर्नर ने बताया कि यूपीआई का इस्तेमाल कर एटीएम से बिना कार्ड के निकासी की सुविधा का विस्तार सभी बैंकों के लिए किया गया है। यानि कि आप चाहें निजी बैंक के ग्राहक हों या सरकारी बैंक के, सभी ग्राहक इस सुविधा का इस्तमाल कर सकते हैं। 

शुरुआत में इन बैंकों ने दी सुविधा

बता दें कि शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और RBL बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना एटीएम से नकदी निकालने की सुविधा दी थी। यह सुविधा दैनिक लेनदेन सीमा के साथ 10,000 रुपये से 20,000 रुपये तक होती है।

कैसे करें कार्डलेस कैश निकासी

  • हम देश के सबसे बड़े बैंक SBI का उदाहरण लेते हें। एसबीआई खाता धारक को योनो ऐप में लॉग इन करने के बाद योनो कैश पर क्लिक करना होगा। 
  • एटीएम सेक्शन में जाने के बाद आप जिस राशि को एटीएम से निकालना चाहते हैं उसे दर्ज करें।
  • SBI फिर आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक योनो कैश लेनदेन नंबर भेजेगा।
  • नकदी की निकासी के लिए SBI के किसी भी कार्ड रहित लेनदेन एटीएम में इस नंबर और पिन का इस्तेमाल करें।
  • एटीएम में एटीएम के पहले पेज कार्ड लेश विकल्प का चयन करें और फिर योनो कैश और डिटेल दर्ज करें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement