Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Mutual Fund SIP में 15x15x15 का फॉर्मूला बनाएगा आपको करोड़पति, जानिए कैसे करता है यह काम

Mutual Fund SIP में 15x15x15 का फॉर्मूला बनाएगा आपको करोड़पति, जानिए कैसे करता है यह काम

Mutual Fund SIP : रिटायरमेंट प्लानिंग जितनी कम उम्र में शुरू की जाए, उतना बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। अगर आप 25 साल की उम्र में ही निवेश शुरू कर देते हैं, तो 45 साल की उम्र में आपके पास 2.27 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Dec 08, 2024 6:00 IST, Updated : Dec 08, 2024 16:04 IST
म्यूचुअल फंड एसआईपी- India TV Paisa
Photo:FILE म्यूचुअल फंड एसआईपी

पर्सनल फाइनेंस की दुनिया के कई ऐसे एक्सपर्ट्स हैं, जो निवेश को आसान बनाने के लिए कुछ फॉर्मूले निकालते रहते हैं। इन फॉर्मूलों को फॉलो कर आप अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी को सरल बना सकते हैं। ऐसा ही एक 15x15x15 का फॉर्मूला है। इस फॉर्मूले को फॉलो कर आप कम समय में एक बड़ा फंड बना सकते हैं। अगर आप 40 साल के हो गये हैं और अभी तक भी रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू नहीं की है, तो इस फॉर्मूले पर काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसमें आपको क्या करना होगा।

क्या है 15x15x15 का फॉर्मूला?

15x15x15 के फॉर्मूले में आपको किसी 15% औसत रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड में 15 साल तक हर महीने 15,000 रुपये की एसआईपी करानी होगी। आप इस फॉर्मूले से एसआईपी कराते हैं, तो आप रिटायरमेंट से पहले ही करोड़पति बन जाएंगे। इस फॉर्मूले से आप 15 साल में ही 1.01 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे। इस पैसे से आप घर खरीद सकते हैं या अपने रिटायरमेंट फंड के लिये रख सकते हैं।

20 साल तक जारी रखें तो कितने जमा होंगे?

अगर आप अपने इस निवेश को 15 के बजाय 20 साल तक जारी रखते हैं, तो आपके पास 2.27 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। मान लीजिए आप 40 साल की उम्र में यह निवेश शुरु करते हैं, तो 60 साल की उम्र में यानी रिटायरमेंट के समय आपके पास 2.27 करोड़ रुपये का फंड होगा। ध्यान रखें कि रिटायरमेंट प्लानिंग जितनी कम उम्र में शुरू की जाए, उतना बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। अगर आप यह निवेश 25 साल की उम्र में ही शुरू कर देते हैं, तो 45 साल की उम्र में आपके पास 2.27 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे और आप एक शानदार जीवन जी सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement