Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इस IT कंपनी का मल्टीबैगर शेयर बना था कुबेर का खजाना, 2 लाख लगाकर निवेशक बन चुके हैं करोड़पति

इस IT कंपनी का मल्टीबैगर शेयर बना कुबेर का खजाना, 2 लाख लगाकर निवेशक बन चुके हैं करोड़पति

आज हम जिस मल्टी बैगर शेयर की बात कर रहे हैं वह है डेन्यूब इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Danube Industries Limited) का शेयर। इस स्टॉक ने बीत 4 से 5 साल में निवेशकों को आश्चर्यजनक परिणाम दिए हैं।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Aug 16, 2023 18:25 IST, Updated : Aug 16, 2023 20:15 IST
stock market
Photo:FILE stock market

शेयर बाजार में वाकई ये ताकत है कि ये यह किसी भी निवेशक को फर्श से उठाकर अर्श पर बैठा सकता है। लेकिन मार्केट में ऐसे भी शेयरों की कमी नहीं है जहां लोग अपनी पूरी कमाई डुबा देते हैं। मार्केट में कई अनजान शेयर ऐसे हैं जिन्होंने निवेशकों को 1 से 2 साल में ही लखपति से करोड़पति बना दिया है। आज हम ऐसे ही एक मल्टीबैगर शेयर के बारे में बता रहे हैं जिन बीते साल मार्केट में धमाकेदार रिटर्न देकर सभी को चौंका दिया था। हालांकि फिलहाल यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से काफी नीचे चल रहा है, लेकिन विशेषज्ञ इस शेयर पर निगाह रखने की सलाह दे रहे हैं। 

आज हम जिस मल्टी बैगर शेयर की बात कर रहे हैं वह है डेन्यूब इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Danube Industries Limited) का शेयर। इस स्टॉक ने बीत 4 से 5 साल में निवेशकों को आश्चर्यजनक परिणाम दिए हैं। इस स्टॉक की पफॉर्मेंस की बात करें तो यह काफी चौंकाने वाले रहे हैं। आज से 5 साल पहले यानि 17 अगस्त 2018 को मात्र 90 पैसे का था। जो कि पिछले साल अपना हाई बनाते हुए 72.90 रुपये के हाई पर पहुंच गया। यानि यदि किसी निवेशक ने इस शेयर में 2 लाख रुपये 2018 में लगाए होते तो 2022 में यह करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये बन गए होते। लेकिन य​ही शेयर बाजार का कमाल है। आज यह स्टॉक  फिलहाल 15 रुपये पर है।

इस शेयर के पिछले ग्राफ पर ध्यान दें तो 2018 में 90 पैसे से शुरुआत करने के बाद यह दिसंबर 2020 तक स्तर पर ही चलता रहा। 1 जनवरी 2021 में यह शेयर करीब डबल से ज्यादा का रिटर्न देते हुए 2.58 रुपये का हो गया। लेकिन यहां से मानो इस शेयर में पंख लग गए। 12 फरवरी 2021 को यह शेयर 5 रुपये का भी पार कर गया।वहीं 31 दिसंबर को यह शेयर 16.25 रुपये पर पहुंच गया। यानि 10 महीन में ही निवेशकों का पैसा 3 गुना हुआ। लेकिन ये तो शुरुआत थी। 2022 की अप्रैल में यह शेयर 50 रुपये के पार निकला वहीं अगस्त में यह 70 रुपये के पार निकल गया और अपना आल टाइम हाई बनाया। 

लेकिन 72.90 का हाई छूने के बाद यह शेयर लगातार धराशाई होता गया। दिसंबर 2022 तक यह एक बार फिर घटकर 15 रुपये पर आ गया और बीते करीब8 हफ्ते से इसी स्तर पर है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 46 करोड़ रुपये का है। यह आईटी सर्विसेज के क्षेत्र में कारोबार करती है। इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 72.90 रुपये रहा, जबकि 52 वीक का लो 12.05 रुपये रहा। 16 अगस्त के कारोबार की बात करें तो इसका वॉल्यूम 19,489 है और शेयर 73 पैसे की बढ़त के साथ 15.48 पर है। कंपनी का पीई रेशिया 58.40 का है।

आईटी क्षेत्र की कंपनी डेन्यूब इंडस्ट्रीज के लिए 2022 का साल काफी चौंकाने वाला था। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी की बिक्री में 30 करोड़ का इजाफा हुआ था। मौजूदा साल 2023-24 के लिए कंपनी की सेल्स का टार्गेट 350 करोड़ रुपये अनुमानित है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी को दुबई और कतर से करीब 125 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। डेन्यूब इंडस्ट्रीज ने हाल में ही 1:1 बोनस का ऐलान करके निवेशकों को तोहफा दिया था।

बीते एक साल से कंपनी के शेयर रेंज बाउंड कारोबार कर रहे हैं। लेकिन कंपनी के मौजूदा सेल्स टार्गेट और कतर से मिले आर्डर को देखने हुए कंपनी के निवेशकों को इस शेयर से काफी उम्मीद है। रेडिफ मनी भी इस शेयर को लेकर बुलिश है और पिछले 15 दिनों के कारोबार को ध्यान में रखते हुए इसे हॉट स्टॉक्स में इसे शामिल किया है। ऐसे में यदि आप इस स्टॉक में पैसे लगाते हैं तो यहां मध्यम से लंबी अवधि में मुनाफे की उम्मीद की जा सकती है। क्योंकि जो स्टॉक पहले 72.90 रुपये तक पहुंच सकता है, उसमें दोबारा भी छलांग लगाने की संभावना बन सकती है।

(नोट- इंडिया टीवी शेयर बाजार में किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट की सलाह नहीं देतो है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement