Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इस बड़े बैंक ने Debit Card के Annual Charges में की बढ़ोतरी, देखें लेटेस्ट रेट

इस बड़े बैंक ने Debit Card के Annual Charges में की बढ़ोतरी, देखें लेटेस्ट रेट

Debit Cards Charges: एक बड़े प्राइवेट बैंक ने अपने डेबिट कार्ड पर पहले से तय शुल्क में भारी बदलाव किया है। इससे उसके ग्राहकों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Apr 28, 2023 13:46 IST, Updated : Apr 28, 2023 13:46 IST
Kotak Bank Charges
Photo:FILE Kotak Bank Charges

Kotak Bank Charges: कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को उनके डेबिट कार्ड शुल्क में बढ़ोतरी के बारे में मेल किया है जो 22 मई 2023 से लागू होगा। चुनिंदा ग्राहकों को भेजे गए अपने मेल में बैंक ने कहा है कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि 22 मई 2023 से आपके कोटक बैंक डेबिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क में संशोधन किया जाएगा। 199 रुपये + जीएसटी की तुलना में अब 259 रुपये + जीएसटी के दर पर चार्ज देना होगा।

लेन-देन विफलता शुल्क

  1. गैर-वित्तीय कारणों से चेक जारी करने और लौटाने के लिए शुल्क 50 रुपये प्रति उदाहरण है।
  2. गैर-वित्तीय विफलता पर लगेगा चार्ज:
  3. कृपया ड्रावर/अदाकर्ता बैंक से संपर्क करें और कृपया पुन: प्रस्तुत करें
  4. ड्रावर के हस्ताक्षर अधूरे होने पर
  5. ड्रावर के हस्ताक्षर अलग होने पर
  6. ड्रावर के हस्ताक्षर आवश्यक हैं
  7. ड्रावर के हस्ताक्षर शासनादेश के अनुसार नहीं होने पर
  8. खाता संचालित करने के लिए ड्रावर के हस्ताक्षर प्राप्त नहीं होने पर
  9. खाता संचालित करने के लिए ड्रावर का अधिकार प्राप्त नहीं होने पर
  10. परिवर्तन के लिए ड्रावर के प्रमाणीकरण की आवश्यकता होती है
  11. शब्दों और अंकों में अनियमित रूप से आहरित राशि / राशि की जांच करें

बता दें कि बैंक स्थायी निर्देश (SI) विफलता शुल्क के रूप में प्रति उदाहरण 200 रुपये लेता है। तथा शुल्क जमा और वापस किए गए चेक के लिए शुल्क 200 रुपये प्रति उदाहरण है। बैंक से आप 25 मुफ्त चेक पन्ने ले सकते हैं उसके अतिरिक्त लेने पर पैसे देने पड़ेंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement