Tips to check voter ID expiry date online: चुनाव में वोट देने के लिए वोटर आईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य है। वोटर लिस्ट में नाम होने के बाद ही कोई भी व्यक्ति अपना मत दे सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही मोड में फॉर्म उपलब्ध है। अधिकतर लोग एक बार वोटर आईडी कार्ड यानी पहचान पत्र बनवा कर इसे सालों साल इस्तेमाल करते हैं। क्या आपको पता है कि इसकी भी एक्सपायरी डेट होती है? वोटर आईडी लिस्ट में नाम चेक करने के 3 तरीके हैं। कहीं आपका वोटर आईडी कार्ड एक्सपायर तो नहीं है? इसे चेक करने के लिए फॉलो करें ये आसन स्टेप्स।
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड की वैधता चेक करें
1. ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड की वैधता चेक करने के लिए वोटर लिस्ट में अपना नाम देखें।
2. इसके लिए नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर विजिट करें।
3. गूगल क्रोम ब्राउजर में https://www.nvsp.in/ सर्च कर पहले लिंक पर क्लिक कर दें।
4. होमपेज पर सर्च योर नेम इन इलेक्ट्रल रोल ऑप्शन देखने को मिलेंगे, इस पर क्लिक करें।
5. इसे आप ऐपिक नंबर या एड्रेस डाल कर भी चेक कर सकते हैं।
6. अब आप अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र डालें।
7. इसके बाद कैप्चा टेक्सट डालकर सर्च करें। इसमें आपका नाम और सभी डिटेल्स मौजूद है तो समझ जाएं की आपका वोटर आईडी कार्ड वैध है।
वोटर आईडी कार्ड नंबर की मदद से वोटर लिस्ट में नाम चेक करें
1. आपका वोटर आईडी कार्ड एक्सपायर तो नहीं है इसे वोटर नंबर के जरिए भी चेक कर सकते हैं।
2. इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सर्च बाय एपिक नंबर पर क्लिक करें।
3. अब खाली जगह में पहचान पत्र नंबर यानि एपिक नंबर डालें।
4. इसके साथ ही राज्य का चयन कर कैप्चा कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक कर दें।
5. अब आप अपनी सारी जानकारी वोटर आईडी लिस्ट में देख सकेंगे।
6. यहां आपको पिता या पति का नाम, आपका नाम, मतदान संख्या, वोटर आईडी नंबर, मतदान अधिकारी का नाम और कॉन्टैक्ट डीटेल्स देखने को मिल जाएगी।
राज्य के अनुसार भी वोटर आईडी लिस्ट में चेक कर सकते हैं नाम
आपका वोटर आईडी कार्ड एक्सपायर है या नहीं इसे चेक करने के लिए आपका नाम, पिता का नाम और राज्य पता हो तो भी आप इसे वेबसाइट के जरिए आसानी से चेक कर सकते हैं। वोटर आईडी लिस्ट में नाम होने पर समझ जाएं की आपका पहचान पत्र एक्सपायर नहीं है। यानी आप आराम से चुनाव में अपना मत दे सकते हैं। चुनाव आने से पहले आप ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम चेक करना ना भूलें। कई लोग इसे बगैर चेक किए ही वोट देने पहुंच जाते हैं। उन्हें मतदान केंद्र पर वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने में परेशानी होती है।