Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अब ट्रेन में लीजिए चैन की नींद, नहीं छूटेगा आपका स्टेशन, 139 पर ऐसे पाएं रेलवे की अलार्म सर्विस

IRCTC News : स्टेशन आने से पहले रेलवे खुद आपको उठाएगा, जानिए कैसे पाएं ये शानदार सर्विस

रेलवे ने 'डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' नाम से यह नई सर्विस शुरू की है। आइए जानते हैं कि आप कैसे रेलवे की इस शानदार सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jan 17, 2023 17:43 IST, Updated : Jan 17, 2023 17:43 IST
Indian Railways Wakeup Alarm service
Photo:FILE Indian Railways Wakeup Alarm service

Railway Wakeup Alarm service: ट्रेन का सफर हमेशा ही रोमांचक होता है। लेकिन सफर के दौरान हमेशा यही डर सताता रहता है कि कहीं आपकी नींद न लग जाए और आपका स्टेशन मिस न हो जाए। इसके लिए अक्सर हम अपनी नींद तक खराब कर लेते हैं, लेकिन अक्सर अनहोनी घट ही जाती है। 

अब रेलवे आपकी इसी मुश्किल को दूर करने के लिए नई सुविधा लेकर आई है। इसके तहत आप अपने गंतव्य स्टेशन की जानकारी रेलवे को प्रदान कर सकते हैं और रेलवे स्टेशन आने से 20 मिनट पहले रेलवे आपको जगा भी देगा। तो है न फायदे वाला फंडा। आइए जानते हैं कि आप कैसे रेलवे की इस शानदार सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 

क्या है डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म

रेलवे ने 'डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' नाम से यह नई सर्विस शुरू की है। इसके तहत रेलवे के 139 इन्क्वायरी सिस्टम पर कॉल कर आप अपने गंतव्य स्टेशन की जानकारी फीड कर सकते हैं। इसके बाद इस नंबर से आपके पास स्टेशन आने के 20 मिनट पहले कॉल आ जाएगा। ट्रेन में सफर कर रहा कोई भी यात्री 139 नंबर पर कॉल कर अलर्ट सुविधा पास सकता है।

इन टाइमिंग पर ही मिलेगा फायदा 

चूंकि लोगों को देर रात में स्टेशन मिस होने का डर सताता है, इसीलिए ये सुविधा यात्रियों को रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक ही उपलब्ध कराई जाती है। रेलवे की तरफ से इसके लिए केवल 3 रुपये फीस तय की गई है। अगर आप इस सर्विस को लेते हैं, तो आपके स्टेशन से 20 मिनट पहले आपके फोन पर अलर्ट भेजा जाएगा।

जानिए क्या है स्टेप बाय स्टेप तरीका 

  1. 'डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' के लिए आपको IRCTC की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करना होगा।
  2. कंप्यूटर आपसे आपकी पसंदीदा भाषा के बारे में पूंछेगा।
  3. डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर दबाना होगा।
  4. इसके बाद यात्री को अपना 10 अंकों का पीएनआर नंबर बताना होगा।
  5. पीएनआर दर्ज करने के बाद कंफर्म करने के लिए 1 डायल करना होगा।
  6. इस प्रोसेस के बाद सिस्टम पीएनआर नंबर का वेरिफिकेशन कर वेकअप अलर्ट फीड कर देगा।
  7. इसका यात्री के मोबाइल पर कंफर्मेशन का एसएमएस मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement