भारत में तेजी से एक्स्प्रेसवे इसलिए बन रहे हैं ताकि लंबी दूरियों पर लगने वाला ढेर सर समय कम किया जा सके। लेकिन इन एक्स्प्रेसवे में नया शामिल हुआ दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे यूं तो बहुत शानदार एक्स्प्रेसवे है पर यहां बाइक चलाने पर 20,000 का जुर्माना लग रहा है प्लस अगर इस एक्स्प्रेसवे पर बाइक का एक्सीडेंट हो जाता है तो उसको इन्श्योरेन्स क्लैम भी नहीं दिया जाता है। आइए जानते हैं ऐसा क्यों है!
दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे पर नहीं आ सकती बाइक
दरअसल दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे पर न कोई बाइक आ सकती है और न ही कोई थ्रीव्हीलर। एक्सीडेंट से गाड़ियों को बचाने के लिए परिवाहन विभाग ने ये फैसला लिया था कि दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे पर न कोई बाइक, ऑटो, बैलगाड़ी, टैम्पो या कोई भी दो-पहिया और तीनपहिया वाहन नहीं चलने दिया जाएगा। हालांकि इसका बहुत विरोध हो रहा है पर परिवहन विभाग अपने नियम पर कायम है। अब क्योंकि इस एक्स्प्रेसवे पर गाड़ी चलाना यातायात नियमों के विरुद्ध है और इन्श्योरेन्स क्लैम की एक टर्म कहती है कि अगर कोई वाहन यातायात नियमों का उलंघन करने पर दुर्घटनाग्रस्थ होता है तो उसे क्लैम नहीं मिल सकेगा।
प्रशासन से बढ़ा दी है सख्ती
इन्श्योरेन्स की बात तो तब आती है जब कोई दुर्घटना होती है, लेकिन इस एक्स्प्रेसवे पर बाइर्स को लेकर इतनी सख्ती हो गई है कि अब बाइक पकड़े जाने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लग रहा है। इस पर NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) का कहना है कि सिर्फ जनवरी 2022 से जुलाई 2022 तक हुई सारी दुर्घटनाओं में 22% दुर्घटनाएं बाइकर्स की ही हुई हैं।
कई दुर्घटनाएं हुई हैं
मेरठ एक्स्प्रेसवे पर कई दुर्घटनाएं और मौतें हो चुकी हैं। एक वैन का भीषण एक्सीडेंट सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि वह रौंग साइड से आती बाइक को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगा चुके थे। वहीं एक बाइक पर सवार 3 लोगों की मौत डिवाइडर से टकराकर हो गई। ऐसे अनगिनत केसेस हैं जिनमें बाइकर्स को या बाइकर्स की वजह से गंभीर दुर्घटनाएं हुई हैं।
इन्श्योरेन्स क्लैम तभी मिलेगा जब
अगर आपकी बाइक का एक्सीडेंट होता है और आपकी बाइक इन्शुर्ड है तो आपको तभी इन्श्योरेन्स क्लैम मिलेगा जब आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होगा, सिर पर आईएसआई मार्क वाला हेलमेट पहना होगा, आप बिना किसी मादक पदार्थ का सेवन किये बाइक चला रहे होंगे, जब आपने कोई रेडलाइट जंप न की होगी या किसी रौंग साइड पर बाइक नहीं चलाई होगी।
इस तरह के किसी भी ट्रैफिक वॉइलेशन होने पर बाइक इन्श्योरेन्स क्लैम नहीं मिलेगा।