Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने 2 दिसंबर तक कैंसिल की ये ट्रेनें- देखें लिस्ट

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने 2 दिसंबर तक कैंसिल की ये ट्रेनें- देखें लिस्ट

विकास और सुधार कार्यों की वजह से कई ट्रेनों पर बुरा असर भी पड़ रहा है। रेलवे को इन कामों की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है। इसी सिलसिले में रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को 1 दिसंबर तक कैंसिल करने का ऐलान किया है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 25, 2024 17:40 IST, Updated : Nov 25, 2024 17:40 IST
रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली 14 ट्रेनों को कैंसिल किया है
Photo:PIXABAY रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली 14 ट्रेनों को कैंसिल किया है

Indian Railways Cancelled Trains: भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह से विकास और सुधार कार्य कर रहा है। लेकिन इन विकास और सुधार कार्यों की वजह से कई ट्रेनों पर बुरा असर भी पड़ रहा है। रेलवे को इन कामों की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है। इसी सिलसिले में रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को 1 दिसंबर तक कैंसिल करने का ऐलान किया है। रेलवे ने कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।

कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  • गाड़ी संख्या- 18234, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 30 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या- 18233, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 1 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या- 18236, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 30 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या- 18235, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 2 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या- 11265, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 30 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या- 11266, अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या- 18247, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 30 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या- 18248, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या- 12535, लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 28 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या- 12536, रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस 29 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या- 22867, दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या- 22868, निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 30 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या- 18203, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 26 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या- 18204, कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 27 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।

घर से निकलने से पहले 139 पर कॉल कर प्राप्त कर लें जानकारी

बताते चलें कि भारतीय रेल अपने सभी यात्रियों को मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज के जरिए कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों की सूचना भेजता है। हालांकि, यात्रियों को घर से निकलने से पहले रेल मदद की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर अपनी ट्रेन का करेंट स्टेटस जान लेना चाहिए। इसके अलावा, आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ पर जाकर भी अपने ट्रेन का करेंट स्टेटस जान सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement