Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. PF का पैसा कितने दिन में मिलता है, कितने क्लेम होते हैं रिजेक्ट? जानिए यहां

PF का पैसा कितने दिन में मिलता है, कितने क्लेम होते हैं रिजेक्ट? जानिए यहां

PF account withdrawal claim : पीएफ क्लेम सेटल होने या पीएफ अमाउंट जारी होने में आमतौर पर 20 दिन लगते हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में फाइनल पीएफ सेटलमेंट के लिए आए कुल 73.87 लाख क्लेम्स में से 33.8 फीसदी (24.93 लाख) रिजेक्ट हो गए।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: February 24, 2024 23:05 IST
पीएफ खाते से निकासी- India TV Paisa
Photo:FILE पीएफ खाते से निकासी

क्या आपने भी पीएफ खाते से आंशिक निकासी (Partial withdrawal from PF account) के लिए क्लेम डाला हुआ है। अभी तक भी पैसा नहीं आया है और बार-बार स्टेटस चेक कर रहे हैं? कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने खुद बताया है कि पीएफ क्लेम सेटल होने में आमतौर पर कितने दिन लगते हैं। कई ईपीएफओ मेंबर्स यह शिकायत करते हैं कि उनका पीएफ क्लेम सेटल होने में काफी समय लग रहा है। ऐसे ही एक मेंबर ने एक्स पर एक पोस्ट डाला था। इस पोस्ट के जवाब में ईपीएफओ ने बताया कि आमतौर पर पीएफ क्लेम सेटल होने में कितने दिन लगते हैं।

क्लेम सेटल होने में लगते हैं 20 दिन

ईपीएफओ ने लिखा, 'डियर मेंबर, पीएफ क्लेम सेटल होने या पीएफ अमाउंट जारी होने में आमतौर पर 20 दिन लगते हैं।' ईपीएफओ दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक सुरक्षा संगठन है। इस पर 27.70 करोड़ अकाउंट्स हैं। साथ ही करीब 20 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पस है।

3 में से एक क्लेम हो गया रिजेक्ट

वित्त वर्ष 2022-23 में फाइनल पीएफ सेटलमेंट के लिए आए कुल 73.87 लाख क्लेम्स में से 33.8 फीसदी (24.93 लाख) रिजेक्ट हो गए। इस तरह 3 में से एक क्लेम रिजेक्ट हो गया। इसी अवधि में 46.66 लाख क्लेम सेटल हो गए और 2.18 लाख क्लोजिंग बैलेंस के तौर पर बचे। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। यह 2017-18 और 2018-19 की रिजेक्शन रेट से काफी अधिक थी। उस समय यह क्रमश: 13 फीसदी और 18.2 फीसदी थी। इसके बाद 2019-20 में रिजेक्शन रेट उछलकर 24.1 फीसदी हो गई। इसके बाद यह रेट 2020-21 में 30.8 फीसदी हो गई। फिर 2021-22 में फाइनल सेटलमेंट के लिए रिजेक्शन रेट 35.2 फीसदी पर पहुंच गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement