![bank account, account holder, death of account holder, account holder death, Settlement of Death Cla](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Savings Account: आज के समय में हर व्यक्ति का कम से कम एक बैंक खाता होना बहुत जरूरी है। बैंक खाते के बिना आप अपना कोई भी वित्तीय काम नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा, कई सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए भी बैंक खाता होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही, हमें अपनी खून-पसीने की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए भी बैंक खाते की बहुत जरूरत होती है। लेकिन, मृत्यु एक अटल सत्य है, जिससे कोई भी प्राणी नहीं बच सकता। यहां हम जानेंगे कि व्यक्ति की मौत हो जाए तो उसके बैंक खाते में जमा सारे पैसे किसे मिलेंगे।
बैंक खाता खुलवाते समय नॉमिनी की डिटेल्स देना बहुत जरूरी
बैंक खाता खुलवाते समय नॉमिनी की डिटेल्स देना बहुत जरूरी है। पुराने ग्राहक, जिन्होंने खाता खुलवाते समय नॉमिनी की डिटेल्स नहीं दी थी, अब सभी बैंक उनसे नॉमिनी की डिटेल्स ले रहे हैं। दरअसल, खाताधारक की मृत्यु होने की स्थिति में बैंक उसके खाते में जमा सारे पैसे उस व्यक्ति को देता है, जिसे खाताधारक ने नॉमिनी बनाया होता है। खाताधारक किसी भी व्यक्ति को अपने खाते के लिए नॉमिनी बना सकता है। आप चाहें तो अपनी पत्नी, बेटा, बेटी, मां, पिता, भाई, बहन किसी को भी अपने बैंक खाते के लिए नॉमिनी बना सकते हैं। अगर आपने अपनी पत्नी को नॉमिनी बनाया है तो आपकी मृत्यु होने की स्थिति में आपके खाते में जमा सारे पैसे आपकी पत्नी को दे दिए जाएंगे।
नॉमिनी न होने की स्थिति में क्या होगा
अगर किसी व्यक्ति ने अपने बैंक खाते के लिए नॉमिनी नहीं बनाया है तो उसके खाते में जमा सारे पैसे उसके कानूनी उत्तराधिकारी को दिए जाएंगे। अगर किसी व्यक्ति की शादी नहीं हुई है तो उसके खाते में जमा सारे पैसे उसके माता-पिता को दिए जाएंगे। अगर कोई व्यक्ति शादीशुदा है तो उसके खाते में सारे पैसे उसकी पत्नी को दिए जाएंगे। जिस मामले में मृतक खाताधारक के छोटे बच्चे हैं, उन मामलों में भी खाते में जमा सारे पैसे उसकी पत्नी को दिए जाते हैं। अगर बच्चे बालिग हैं हैं तो उनकी रजामंदी से भी पत्नी को सारे पैसे दिए जा सकते हैं। हालांकि, बिना नॉमिनेशन वाले खातों के लिए कई तरह के पेपरवर्क करने पड़ते हैं और ये काफी पेचीदा होता है।