![Tax Return](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
देश में टैक्स रिटर्न का सीजन फिर से शुरू हो गया है। आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए व्यक्तियों, पेशेवरों और छोटे व्यवसायों द्वारा आयकर रिटर्न फॉर्म (आईटीआर) 1 और 4 को ऑनलाइन दाखिल करने की सुविधा शुरू कर दी है। आयकर विभाग ने एक ट्वीट में कहा, अन्य आईटीआर/फॉर्म तैयार करने के लिए सॉफ्टवेयर/यूटिलिटीज़ शीघ्र ही सक्षम हो जाएंगी।
विभाग ने एक व्यक्ति के ट्वीट के जवाब में कहा, "निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर 1 और 4 ई-फाइलिंग पोर्टल पर ऑनलाइन मोड में दाखिल करने के लिए सक्षम हैं।" जिन लोगों को अपने खातों का ऑडिट कराने की आवश्यकता नहीं है, उनके लिए वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
ITR-1 वेतनभोगी वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों सहित व्यक्तियों द्वारा दायर किया जाता है। ITR-2 उन व्यवसायों और पेशेवरों द्वारा दायर किया जाता है जिन्होंने अनुमानित कराधान का विकल्प चुना है और वे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 50 लाख रुपये से अधिक नहीं है।