Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. पेंशन पाने वालों का झंझट खत्म, घर बैठे इन तरीकों से जमा कर पाएंगे लाइफ सर्टिफिकेट

पेंशन पाने वालों का झंझट खत्म, घर बैठे इन तरीकों से जमा कर पाएंगे लाइफ सर्टिफिकेट

वरिष्ठ नागरिकों को पेशन लगातार पाने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। डिजिटल इंडिया के दौर में उन्हें भटकने की जरूरत नहीं है, अब यह सुविधा घर पर बैठकर भी प्राप्त की जा सकती है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Nov 22, 2022 17:48 IST, Updated : Nov 22, 2022 17:48 IST
इन तरीकों से जमा कर...
Photo:FREEPIK इन तरीकों से जमा कर पाएंगे लाइफ सर्टिफिकेट

देश के सभी सरकारी पेंशन धारक (Pension) या फिर फैमिली पेंशन पाने वाले परिवारों के लिए साल में एक बार एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) या जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना जरूरी होता है। इस साल के लिए पेंशन सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है। अभी तक पेंशनर्स के लिए बैंक या डाकघर में जाकर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की जरूरत होती थी। लेकिन अब यह काम घर बैठे ही हो सकता है। हम यहां लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) जमा कराने के आसान तरीके बताने जा रहे हैं। पेंशनर्स इसका फायदा उठा सकते हैं। 

जीवन प्रमाण पोर्टल 

लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए सरकार ने खास जीवन प्रमाण पोर्टल शुरू किया है। इसके माध्यम से पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इस सुविधा के लिए पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पोर्टल से एप डाउनलोड करना होगा। लेकिन यहां आपके पास फिंगर प्रिंट डिवाइस होना जरूरी है। फिंगरप्रिंट डिवाइस को ओटीजी केबल का उपयोग करके मोबाइल फोन से जोड़ना होता है। पेंशनर इस मशीन की मदद से फिंगरप्रिंट सबमिट कर लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। 

पोस्ट मैन के जरिए 

आपके पास अपने नजदीकी डाकघर के पोस्ट मैन के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का भी विकल्प है। पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर डिपार्टमेंट ने 'पोस्टमैन के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए डोरस्टेप सर्विस' को नवंबर 2020 में शुरू किया था। इसके लिए पेंशनर्स को गूगल प्ले स्टोर से 'Postinfo APP' डाउनलोड करना होगा। पेंशनर्स यहां आवश्यक जानकारी भर कर घर पर पोस्ट मैन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। 

डोरस्टेप बैंकिंग 

देश के 12 सरकारी बैंक डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा प्रदान करते हैं। "डोरस्टेप बैंकिंग" की यह सुविधा देशभर के 100 प्रमुख शहरों में उपलब्ध है। पीएसबी एलायंस जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने की सेवा उपलब्ध करता है। इसके तहत डोर स्टेप बैंंकिंग एजेंट पेंशनर के घर पर आएगा। पेंशनभोगी मोबाइल ऐप, वेबसाइट या टोल-फ्री नंबर के माध्यम से इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं। पेंशनर https://doorstepbanks.com से भी यह सेवा पा सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001213721 पर भी ये सर्विस प्राप्त कर सकते हैं।

फेस ऑथेंटिकेशन 

आधार कार्ड प्रदान करने वाली सेंट्रल एजेंसी UIDAI अपने आधार सॉफ्टवेयर पर फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम के साथ जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा प्रदान करती है। किसी भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन से पेंशनभोगी की लाइव फोटो लेकर जीवन प्रमाण मोबाइल एप्लिकेशन पर ऑनलाइन अपलोड करके एक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement