Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. 18 साल से कम उम्र में बन सकता है पैन कार्ड, जानिए कैसे करें अप्लाई

PAN Card for Minor: 18 साल से कम उम्र में बन सकता है पैन कार्ड, जानिए कैसे करें अप्लाई

PAN Card for Minor : हम में से कई लोगों को लगता है कि पैन कार्ड सिर्फ बड़ों के लिए ही बनता है, लेकिन आप चाहें तो अपने बच्चों का भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं। आइए जानते हैं बच्चों के लिए पैन कार्ड बनाने की क्या प्रक्रिया है?

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 29, 2023 20:13 IST, Updated : Mar 29, 2023 20:13 IST
apply minor pan card online
Photo:CANVA जानिए बच्चों के लिए PAN card अप्लाई करने की प्रक्रिया

PAN Card for Minor: हमारे बीच यह धारण बनी हुआ है कि पैन कार्ड सिर्फ 18 से अधिक उम्र के लोग बना सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है अब आप 18 से कम उम्र में भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं। आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड बनाने के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं की गई है, ऐसे में इसे नाबालिग भी आसानी से बना सकता है। आज हम आपको इस लेख के लिए 18 साल से कम उम्र के लोग पैन कार्ड कैसे बनाएं के बारे में विस्तार से बताएंगे। आइए जानते हैं नाबालिग किस तरह पैन कार्ड के लिए कर सकते हैं एप्लाई?

पैन कार्ड अप्लाई करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 

नाबालिग पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं, ऐसे में पैन कार्ड आवेदन के लिए नाबालिग के माता-पिता या फिर अभिभावक को नाबालिग के लिए पैन कार्ड बनाने का आवेदन करना होगा। 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए ऑनलाइन पैन कार्ड आवेदन निम्न (Apply PAN Card for Childrens) तरह से की जा सकती है। 

  • नाबालिग के लिए पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद फॉर्म 49 A भरें। इस फॉर्म को भरने से पहले इसके सभी दिशा निर्देशों को  अच्छे से पढ़ लें। 
  • फॉर्म को भरने के लिए आवेदक की सही कैटेगरी का चुनाव करें और सभी निर्देशों का पालन करें। 
  • नाबालिग की सारी फॉर्म में सभी जानकारी सही तरीके से भरें। 
  • नाबालिग बच्चे की उम्र का प्रमाण पत्र, माता-पिता का प्रमाण पत्र, अभिभावक  का फोटो जैसे अन्य पेपर्स अपने साथ रखें या फिर फॉल्डर में रख लें। 
  • ध्यान रखें कि फॉर्म में अभिभावक या माता-पिता के साइन अपलोड होंगे। ऐसे में नाबालिग के पैन कार्ड का फॉर्म भरने से पहले साइन भी अपने फाइल में अपलोड करके रखें।
  • पैन कार्ड भरने की फीस 107 रुपये है। वहीं, NRIs के लिए 989 रुपये है। पेमेंट का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, नेट बेंकिंग, डेबिट कार्ड या फिर डिमांड ड्राफ्ट के जरिए कर सकते हैं। 
  • फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करें। इस बात का ध्यान रखें कि सबमिट करने से पहले सभी जानकारी के एक बार फिर से देख लें, ताकि किसी भी तरह की गलती से बचा जा सके। इसके बाद आपको एक रसीद नंबर मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के कर सकते हैं। 
  • अगर आप डिमांड ड्राफ्ट के जरिए अपने पैन कार्ड आवेदन शुल्क को देना चाहते हैं, तो सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करें।
  • इसके बाद फॉर्म और ड्राफ्ट को लिफाफे में डालकर  “एप्लीकेशन फॉर पैन”और “Acknowledgement Number” लिखें। 
  • अब इस लिफाफे को आप निम्न पते पर भेजें- Income Tax PAN Services Unit, NSDL. 4th Floor, Mantri Sterling,. Plot No. 341, Survey No. 997/8,. Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk,. Pune - 411 016
  • जब आपका आवेदन कंप्लीट हो जाएगा, तो आपके मेल आई पर एक मेल आएगा। 
  • पैन का का वैरीफिकेशन सफल होने के करीब 10 से 15 दिनों के अंदर आपके पते पर पैन कार्ड भेज दिया जाएगा। 

पैन कार्ड अप्लाई करने की ऑफलाइन प्रक्रिया 

  • सबस पहले NSDL की अधिकारिक वेबवसाइट से फॉर्म 49A डाउनलोड करें। 
  • इसके बाद फॉर्म में सभी जानकारियां ध्यान से भरें और सभी जरूरी दस्तावेजों की प्रिंट करके फॉर्म के साथ संलग्न करें। 
  • इस फॉर्म में आवेदक बच्चे की दो फोटो जमा करनी होगी। हालांकि, यह फोटो बच्चे के पैन कार्ड पर दिखाई नहीं देगी। 
  • इसके बाद फॉर्म शुल्क के साथ इसे नजदीकी NSDL ऑफिस में जमा करें। 
  • वैरिफिकेशन होने के बाद आपको पैन कार्ड आपके पते पर प्राप्त हो जाएगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement